बाबर आजम ने भारत-पाकिस्तान मैच से पहले कहा-रिकाॅर्ड बनते हैं टूटने के लिए मैं भविष्य को देखता हूं
बाबर आजम पाकिस्तान के 28 वर्षीय कप्तान हैं, उन्होंने मैच से पहले यह कहा कि मैं आईसीसी विश्वकप में भारत के साथ खेले गए पाकिस्तान के मैच के खराब रिकाॅर्ड पर फोकस नहीं कर रहा हूं. पाकिस्तान का रिकाॅर्ड 0-7 का है, लेकिन मैं पास्ट में भरोसा नहीं करता हूं,
Ind vs Pak : पाकिस्तानी क्रिकेट का यह इतिहास रहा है कि वहां के फैंस और पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड दोनों ही भारत से हार को बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं. यही वजह है कि जब भारत और पाकिस्तान के मैच से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम से यह पूछा गया कि क्या वे अगर भारत के साथ अपना मैच हार जाएंगे तो उनकी कप्तानी चली जाएगी? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि एक मैच हार जाने से मेरी कप्तानी छीन नहीं जाएगी और ना ही एक मैच जीतने से मुझे टीम का कप्तान बनाया गया है.
बाबर आजम ने भारत के खिलाफ दो मैच खेले और दोनों में हारे
बाबर आजम पाकिस्तान के 28 वर्षीय कप्तान हैं, उन्होंने मैच से पहले यह कहा कि मैं आईसीसी विश्वकप में भारत के साथ खेले गए पाकिस्तान के मैच के खराब रिकाॅर्ड पर फोकस नहीं कर रहा हूं. पाकिस्तान का रिकाॅर्ड 0-7 का है, लेकिन मैं पास्ट में भरोसा नहीं करता हूं, मैं बेहतर भविष्य की ओर देखता हूं. मेरा यह मानना है कि रिकाॅर्ड बनते ही हैं टूटने के लिए. बाबर आजम पाकिस्तान के युवा कप्तान हैं. वे एक बेहतरीन बल्लेबाज माने जाते हैं. उन्होंने अबतक 110 एकदिवसीय मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 5424 रन बनाए हैं. बाबर आजम ने 19 शतक और 28 अर्धशतक बनाए हैं. साथ ही ओडीआई करियर में 489 चौके और 56 छक्के लगाए हैं. बाबर आजम आज अपना तीसरा एकदिवसीय मैच भारत के साथ खेल रहे हैं. इससे पहले उन्होंने भारत के खिलाफ दो मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने मात्र 10 दस बनाये हैं और एक कप्तान के तौर पर एक भी मैच नहीं जीत पाए हैं.
विश्वकप में पाकिस्तान को नहीं मिली अबतक कोई जीत
आईसीसी विश्वकप में अबतक भारत और पाकिस्तान की टीम कुल सात बार भिड़ चुकी है. इन सात मुकाबलों में एक बार भी पाकिस्तान की टीम को विजयश्री हासिल नहीं हुई है. यहां तक कि 1992 में जब पाकिस्तान इमरान खान की कप्तानी में विश्वकप जीता था उस टूर्नामेंट में भी भारत ने पाकिस्तान को 43 रनों से हराया था. उस हार के साथ शुरू हुआ पाकिस्तान की हार का सिलसिला 2019 तक जारी रहा जहां मैनचेस्टर के ग्राउंड पर भारत ने पाकिस्तान को 47 रन से हराया था.
Also Read: Ind vs Pak : हाथों में हाथ, एक ही कुर्सी पर जमे रहना, पूजा सहित भारत की जीत के लिए फैंस अपनाते हैं ये टोटके
भारत ने 56 और पाकिस्तान ने 73 ओडीआई जीता है
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए एकदिवसीय मैचों की बात करें तो कुल 134 मैच दोनों टीम ने खेले हैं, जिनमें से 56 भारत ने जीत हैं जबकि 73 मैच पाकिस्तान ने जीता है. अगर होम ग्राउंड की बात करें तो भारत ने 11 मैच जीते हैं जबकि 14 पाकिस्तान ने जीते हैं. ये आंकड़े हैं. वहीं आईसीसी रैंकिंग में भारत नंबर एक पोजिशन पर है और पाकिस्तान नंबर दो है.