Loading election data...

Varansi News: कांग्रेस नेता अजय राय पर बाबतपुर हवाई अड्डे के कार्यवाहक निदेशक ने दर्ज कराया मुकदमा

कांग्रेस नेता अजय राय ने कहा था कि राहुल गांधी को प्रयागराज के कमला नेहरू मेमोरियल अस्पताल में एक समारोह में जाना था. लेकिन उन्हें वाराणसी में उतरने की अनुमति नहीं दी गयी. वहीं हवाई अड्डे के कार्यवाहक निदेशक अजय पाठक ने फूलपुर थाने में एयरपोर्ट अथॉरिटी की साख को क्षति पहुंचाने के खिलाफ तहरीर दी है.

By Amit Yadav | February 18, 2023 5:11 PM

Varanasi (Agency): कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के विमान को वाराणसी के बाबतपुर हवाईअड्डे पर न उतरने देने के बयान को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय राय पर फूलपुर थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. अजय राय ने मंगलवार को आरोप लगाया था कि हवाईअड्डा प्राधिकरण ने अंतिम समय पर राहुल गांधी के विमान को उतरने की अनुमति नहीं दी. जिससे उन्हें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली वापस लौटना पड़ा.

पुलिस के अनुसार बाबतपुर हवाई अड्डे के कार्यवाहक निदेशक अजय पाठक ने फूलपुर थाने में एयरपोर्ट अथॉरिटी की साख को क्षति पहुंचाने और बदनाम करने की साजिश करने को लेकर राय के खिलाफ तहरीर दी है. पाठक ने तहरीर में लिखा है कि 13 फरवरी को बाबतपुर हवाई अड्डे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के आगमन के साथ ही राहुल गांधी के आगमन की सूचना थी.

लेकिन इस संंबंध में किन्नौर एयर ट्रैफिक कंट्रोल से सूचना मिली कि राहुल गांधी का कार्यक्रम बदल जाने की वजह से उनके विमान ने कन्नूर से नयी दिल्ली के लिए उड़ान भरी है. जबकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय राय ने कहा था कि राहुल गांधी को प्रयागराज के कमला नेहरू मेमोरियल अस्पताल में एक समारोह में शिरकत के लिए प्रयागराज जाना था. लेकिन उन्हें वाराणसी में उतरने की अनुमति नहीं दी गयी.

पुलिस के अनुसार पाठक की तहरीर पर फूलपुर पुलिस ने अजय राय के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं, अजय राय ने कहा, ‘‘हम मुकदमे से डरने वाले नहीं हैं. भाजपा सरकार को बेनकाब करना जरूरी है.’’ उन्होंने कहा कि शासन के दबाव में कार्यवाहक एयरपोर्ट निदेशक की तहरीर पर मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है.

अजय राय ने कहा कि पूर्व में भी कई बार केंद्र की भाजपा सरकार के दबाव में मेरे ऊपर मुकदमे हुए हैं. राष्ट्रीय सुरक्षा कानून तक लगाया गया, लेकिन तब भी मैं मजबूती से खड़ा रहा और दमदारी से लड़ाई लड़ी. हम भाजपा को पूरी तरह से बेनकाब करेंगे. ये मुकदमे मेरे हौसलों को कम नही कर सकते. राय ने कहा कि हम भाजपा सरकार को आगाह करना चाहते हैं कि न झुके हैं, न झुकेंगे, दमदारी के साथ खड़े थे ,खड़े हैं और खड़े रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version