13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबुल सुप्रियो ने Facebook पर हेमंत मुखोपाध्याय का YouTube लिंक शेयर कर कहा- चोललाम, Alvida

BJP MP Babul Supriyo Latest News| बीजेपी के लोकसभा सांसद बाबुल ने इसके लिए बंगाल के मशहूर गायक हेमंत मुखर्जी के एक गीत का सहारा लिया.

BJP MP Babul Supriyo Latest News: कोलकाता: बॉलीवुड के मशहूर गायक रहे बाबुल सुप्रियो (BJP MP Babul Supriyo) ने आखिरकार शनिवार (31 जुलाई) को राजनीति से संन्यास की घोषणा कर दी. बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) के लोकसभा सांसद बाबुल (Babul Supriyo Quits Politics) ने इसके लिए बंगाल के मशहूर गायक हेमंत मुखर्जी (Hemant Mukhopadhyay) के एक गीत का सहारा लिया. अपने फेसबुक (Facebook) पेज राजनीति से संन्यास की घोषणा (Babul Supriyo Announced Retirement From Politics) करते हुए उनके गीत का एक यूट्यूब (YouTube) लिंक शेयर किया.

गीत के बोल हैं- एक गुच्छा रजनीगंधा हाथे दिये बोललाम (बोल्लाम) – चोललाम (चोल्लाम). यानी एक गुच्छा रजनीगंधा हाथ में देकर कहा- चलता हूं. काफी दिनों तक रहा. आपका मन रखा. बॉलीवुड को कई कर्णप्रिय गीत देने वाले बाबुल ने बंगाल की राजनीति के अपने प्रतिद्वंद्वियों को जवाब भी दिया है. कहा कि उन्हें क्या करना है, इसके बार में उन्होंने बहुत पहले ही सोच रखा था. अंतिम फैसला लेने में थोड़ी देर हो गयी. इसलिए वे कह सकते हैं कि मैं किसी पद के लिए बारगेन कर रहा हूं.

बाबुल ने कहा है कि कोई क्या सोचता है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. लेकिन अगर कोई ऐसा सोचता है, तो यह बिल्कुल सच नहीं है. इसलिए मैं नहीं चाहता कि उनके मन के किसी भी कोने में यह संदेह रह जाये. एक पल के लिए भी नहीं. इसलिए प्रार्थना करता हूं कि मुझे गलत न समझें, मुझे माफ कर दें.

Also Read: बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो ने राजनीति से लिया संन्यास, बोले- मैं चला, अलविदा…

पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो आगे लिखते हैं कि अब मैं ज्यादा कुछ नहीं बोलूंगा. अब आपलोग बोलेंगे और मैं सुनूंगा. सुबह में, शाम में. लेकिन, मुझे एक सवाल का जवाब देना ही होगा, क्योंकि यह जरूरी है. प्रश्न तो उठेंगे ही कि राजनीति क्यों छोड़ी? मंत्री पद छिन जाने से इसका कोई संबंध है क्या? हां है- कुछ हद तक तो निश्चित रूप से है! मैं उन तमाम सवालों के जवाब दे देना चाहता हूं. इससे मुझे भी मानसिक शांति मिलेगी.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें