नौ करोड़ 15 लाख की योजनाओं को बाबुलाल मरांडी व अन्नपूर्णा देवी ने किया शिलान्यास
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी और केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने तिसरी प्रखंड में सड़क व पुल का शिलान्यास किया.
Giridih News: राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी और केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने तिसरी प्रखंड में सड़क व पुल का शिलान्यास किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत तिसरी प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित गांव बेड़मी से भाया लेवा, दलदलिया होते तिसरो गांव तक लगभग नौ करोड़ 15 लाख की लागत से सड़क और पुल का शिलान्यास किया. साथ ही गावां प्रखंड के बिशनीटिकर गांव से निमाडीह, खरसान रोड और डाबर से केरवा तक सड़क का भी शिलान्यास तिसरी के बेड़मी में ही किया गया.
अति पिछड़े गांवों को भी प्रखंड मुख्यालय से जोड़ा
इसके बाद सभा को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि उनके मुख्यमंत्री बनने पर तिसरी प्रखंड के सुदूरवर्ती गांवों में सड़क, पुल-पुलिया आदि विकास के काम शुरू किये थे और अति पिछड़े गांवों को भी प्रखंड मुख्यालय से जोड़ा था. अब उनके व सांसद अन्नपूर्णा देवी के प्रयास से बेड़मी से तिसरो तक सड़क निर्माण की योजना पास हो गयी है. वहीं जिन गांवों में पेयजल की व्यवस्था नहीं थी, वहां इसकी समुचित व्यवस्था की गयी है.
देश के अंतिम गांव तक पहुंचे विकास
केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि देश के अंतिम गांव तक विकास की लकीर खींचना और अंतिम व्यक्ति को भी विकास योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य है. इसके तहत पीएम आवास योजना, नल-जल योजना, उज्ज्वला योजना, उजाला योजना, आयुष्मान योजना, कौशल विकास योजना, गरीब कल्याण योजना आदि योजनाएं चलाकर केंद्र सरकार अंतिम व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंचाने का प्रयास कर रही है. 20 साल पहले तिसरी के सुदूरवर्ती गांवों तक जाने के लिए रास्ता तक नहीं था आज वहां सड़कों, पुल-पुलिया आदि का जाल बिछाया गया है. इसका श्रेय बाबूलाल मरांडी को जाता है.
इनकी रही उपस्थिति
सभा में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक उपाध्याय, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, मनोज यादव, रामचंद्र ठाकुर, जिला परिषद सदस्य प्रमिला देवी, रामकुमार राउत, ठाकुर साव, रवींद्र पंडित, सुनील शर्मा, सुनील साव, लक्ष्मण मोदी, किशुन यादव, नरेश यादव, रामचंद्र यादव, उदय साव, राजू यादव, कपिल यादव आदि थे.