गढ़वा/बंशीधर नगर: झारखंड के पूर्व सीएम व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गलत तरीक़े से नामी-बेनामी संपति अर्जित की है. ईडी के समन के बाद भागते फिर रहे हैं. जब कुछ गड़बड़ नहीं किया है, तो डर कैसा? वे गढ़वा जिले के श्री बंशीधर नगर के पीडब्ल्यूडी मैदान में आयोजित संकल्प यात्रा को संबोधित कर रहे थे. अपने संबोधन में बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पूरी सरकार करप्शन में डूबी हुई है. अपराध चरम पर है. गृह विभाग का डाटा कहता है कि प्रदेश में हर दिन औसतन पांच हत्याएं हो रही हैं. बहू-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. जनता इस सरकार से पूरी तरह त्रस्त हो चुकी है. उन्होंने कहा कि पुलिस वाले विधि-व्यवस्था की जगह सड़क के किनारे खड़े होकर बालू ट्रैक्टर का इंतजार करते रहते हैं. उन्होंने कहा कि बालू की या तो नीलामी करवाई जाए या गांव वालों को सौंप दिया जाए. उन्होंने कहा कि इस सरकार में जो भी पदाधिकारी गलत काम कर रहे हैं, भाजपा की सरकार आते ही जांच कराकर ऐसे लोगों को दंडित किया जाएगा. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि महिलाओं को लोकसभा व विधानसभा में 33 प्रतिशत आरक्षण देकर महिलाओं को सशक्त बनाने का काम किया है. सभा में उन्होंने विधायक भानु प्रताप शाही की मांग पर कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर तुलसीदामर खदान खोली जाएगी. इसके साथ ही श्री बंशीधर नगर को जिला और भवनाथपुर को अनुमंडल बनाया जाएगा. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने इसके बाद गढ़वा में भी जनसभा को संबोधित किया. जनसभा का आयोजन जिला मुख्यालय के बगल में चेतना में आयोजित किया गया था.
हेमंत सोरेन सरकार के जनविरोधी कार्यों को बताने आए हैं
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने गढ़वा में आयोजित संकल्प यात्रा में इंडिया गठबंधन पर प्रहार करते हुए कहा कि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार के जनविरोधी कार्यों को बताने आपके पास आए हैं. देश और प्रदेश के विकास का विजन सिर्फ भाजपा के पास है. भाजपा गरीब, किसान, दलित, वंचित लोगों के दर्द को समझती है. 2014 में नरेंद्र मोदी की सरकार बनते ही अमीरी और गरीबी की खाई को पाटने का काम किया गया है. सरकार बनते ही महिलाओं को इज्जत घर का तोहफा दिया. महिलाओं का दर्द वे महसूस करते थे. उज्ज्वला योजना से महिलाओं को धुएं वाले चूल्हे से मुक्ति दिलाई. जो गरीब लोग कभी बैंक के चौखट तक नहीं गए, उनके लिए जन धन खाते खुलवाकर बैंक से जोड़ा. इस योजना से बिचौलियागीरी समाप्त की गई क्योंकि कांग्रेस के शासन में केंद्र से आनेवाले पैसे का बहुत बड़ा हिस्सा बिचौलियों के पास चला जाता था, लेकिन अब सरकार से मिलने वाली सभी सहायता राशि बैंक के माध्यम से सीधे जनता के पास पहुंचती है.
गरीबों को दिया गया पीएम आवास का लाभ
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि बड़े पैमाने पर पीएम आवास का लाभ गरीबों को दिया गया, जिससे अब गरीब भी पक्के मकान में रहने लगे हैं, लेकिन हेमंत सोरेन सरकार ने इस महत्वपूर्ण योजना को रोक दिया है. लोगों को पैसा ठीक से नहीं मिलने पा रहा है. कोरोना काल में जब सब कुछ बंद था, तो प्रधानमंत्री ने जनधन खाते में पैसे दिया. इसके साथ ही 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया, लेकिन हेमंत सरकार गरीबों को नियमित अनाज नहीं पहुंचा पा रही है. विश्वकर्मा समाज के लिए 13 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. नई तकनीक से ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके साथ ही 500 रुपये का भत्ता भी मिलेगा.
महिला को 33 प्रतिशत आरक्षण का तोहफा
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि महिलाओं को लोकसभा व विधानसभा में 33 प्रतिशत आरक्षण देकर महिलाओं को सशक्त बनाने का काम किया है. सभा में उन्होंने विधायक भानु प्रताप शाही की मांग पर कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर तुलसीदामर खदान खोली जाएगी. इसके साथ ही श्री बंशीधर नगर को जिला और भवनाथपुर को अनुमंडल बनाया जाएगा. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने इसके बाद गढ़वा में भी जनसभा को संबोधित किया. जनसभा का आयोजन जिला मुख्यालय के बगल में चेतना में आयोजित किया गया था.
Also Read: झारखंड: भारी बारिश का कहर, मिट्टी के कई मकान क्षतिग्रस्त, कई लोग घायल