बाबूलाल मरांडी का झारखंड सरकार पर हमला, बोले- आज जमीन मालिक मजदूर व बाहरी बने हैं खदान मालिक

बाबूलाल मरांडी मंगलवार को एसटी मोर्चा द्वारा महेशपुर से शुरू की गयी दो दिवसीय आदिवासी अधिकार यात्रा में शामिल हुए. श्री मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार शराब के ठेके छत्तीसगढ़, मुंबई व पटना के लोगों को देकर राज्य के लोगों का हक मार रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2023 4:55 AM

रांची/महेशपुर : आदिवासी अधिकार यात्रा पर निकले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि कुछ दिनों पहले पाकुड़ में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आये थे, पर वे मलेरिया प्रभावित गांव में नहीं गये. उन्होंने कहा कि लिट्टीपाड़ा के बड़ा कुटलो गांव में गरीब आदिवासी मलेरिया से मर रहे हैं. लेकिन उनको चिंता नहीं है. हेमंत सोरेन को राज्य की चिंता नहीं है. जिनकी जमीन पर खदान है, वे मजदूर बने हुए हैं और खदान के मालिक बाहर के लोग हैं. श्री मरांडी ने कहा कि उनकी यह अधिकार यात्रा लोगों को खदान का मालिक बनाने की यात्रा है. झारखंड के लोगों को अमीर और करोड़पति बनाने की यात्रा है.

श्री मरांडी मंगलवार को एसटी मोर्चा द्वारा महेशपुर से शुरू की गयी दो दिवसीय आदिवासी अधिकार यात्रा में शामिल हुए. श्री मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार शराब के ठेके छत्तीसगढ़, मुंबई व पटना के लोगों को देकर राज्य के लोगों का हक मार रही है. झारखंड में कानून व्यवस्था खराब है. यहां जेल के अंदर भी गोली चल जाती है. अधिकार यात्रा के क्रम में श्री मरांडी ने आदिवासी अधिकारों को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया. ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनको उनका हक दिलाने की बात कही. आदिवासी अधिकार यात्रा में विधायक अनंत ओझा और राजमहल लोकसभा के संयोजक बबलू भगत भी शामिल हुए. शहरग्राम में विधायक श्री ओझा और संयोजक श्री भगत ने आदिवासी अधिकार यात्रा का नेतृत्व कर रहे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री मरांडी का स्वागत किया. मौके पर पिंटू अग्रवाल, अर्जुन मरांडी, श्यामदेव हेंब्रम, वीरेंद्र हांसदा, पूर्व विधायक ताला मरांडी, सुफल मरांडी, मिस्त्री सोरेन सहित कई नेता शामिल हुए.

Also Read: VIDEO: छत्तीसगढ़, MP व राजस्थान विधानसभा चुनावों में ‍BJP की जीत पर झारखंड में जश्न, क्या बोले बाबूलाल मरांडी?

Next Article

Exit mobile version