रामगढ़ : बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर किया प्रहार, बोले- राज्य में लूट व भ्रष्टाचार का बोलबाला

बीजेपी की संकल्प यात्रा रामगढ़ पहुंची. इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर जमकर प्रहार किया. कहा कि राज्य में विकास के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है. धरातल पर योजनाएं नहीं दिख रही है.

By Samir Ranjan | September 11, 2023 5:08 PM
an image

Jharkhand News: बीजेपी की संकल्प यात्रा रामगढ़ पहुंची. रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की संकल्प यात्रा को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर कड़ा प्रहार किया. कहा कि राज्य में लूट और भ्रष्टाचार का बोलबाला है. कहा कि राज्य को लूटने से बचाना है, तो इस सरकार को हटाना हाेगा.

राज्य में नहीं हो रहा विकास

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्य के विकास के नाम पर कोई काम नहीं हो रहे हैं. सिर्फ कागजी विकास हो रहा है. धरातल पर विकास दिखाई नहीं दे रहा है. कहा कि राज्य में एक तरफ खान, खनिज, कोयला, लोहा, पत्थर, बालू समेत अन्य खनिज संपदा की लूट मची है, दूसरी ओर अपराधी बेलगाम हैं. पुलिस प्रशासन शांति व्यवस्था बहाल करने की जगह अन्य कार्यों में व्यस्त है.

Also Read: VIDEO: बेबी देवी की जीत पर कांग्रेस कार्यालय में जश्न, झामुमो के सुप्रियो भट्टाचार्य ने विपक्ष पर साधा निशाना

राज्य की जनता परेशान, नहीं दे रहा कोई ध्यान

उन्होंने कहा कि दलालों के कारण राज्य में आमजनों को बालू उंचे दाम पर मिल रहा है. आमजनों को घर बनाने में मुश्किल हो रहा है. वहीं, दलालों की चांदी कट रही है. कहा कि राज्य में जाति प्रमाण पत्र समेत आय प्रमाण पत्र और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए पैसे देने पड़ रहे हैं. राशन कार्ड में नाम जोड़वाने में भी परेशानी हो रही है.

राज्य में बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं

संकल्प यात्रा के दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में एक बार फिर अपराधियों का मन बढ़ गया है. बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं है. पुलिस प्रशासन का डर अपराधियों को नहीं है.

Also Read: डुमरी उपचुनाव रिजल्ट : बाबूलाल मरांडी ने मतदाताओं का जताया आभार, बोले- चुनाव हारे हैं मैदान नहीं

केंद्र सरकार की विकास योजनाएं जन-जन तक पहुंच रही

उन्होंने कहा कि कांग्रेस 60 वर्षों के शासनकाल में गांव तक सड़क व बिजली नही पहुंचा पायी. गांव की सड़कें प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की देन है. कहा कि मोदी सरकार पिछले नौ वर्षों से गांव, गरीब, किसान, मजदूर के विकास की चिंता कर रही. बीजेपी की केंद्र और राज्य की पिछली रघुवर सरकार ने मिलकर घर-घर बिजली पहुंचाई. आज गरीबों के घर भी बन रहे हैं और उसमें शौचालय, गैस सिलिंडर, बिजली आदि सभी की सुविधा उपलब्ध है.

पीएम को गरीबों के लिए अनाज की चिंता

पूर्व सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के लिए अनाज की चिंता की. कोरोना में जनधन खाते में पैसे दिये. किसान सम्मान निधि भेजे. वहीं, हेमंत सरकार आज अनाज को भी लूटवा रही. इस सरकार के कार्यकाल में सड़क की मरम्मती तक नहीं हो रही. विद्यालयों में शिक्षक नहीं, अस्पताल में दवाई नहीं और डॉक्टर नदारद. बिजली की घंटों कटौती हो रही है.

Also Read: IPS Transfer-Posting News: चंदन कुमार सिन्हा बने रांची के नये एसएसपी, 18 आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला

राज्य की जनता से अपील

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश और दुनिया में भारत का गौरव बढ़ाया. आज पूरी दुनिया भारत की ओर उम्मीद से देख रही है. उन्होंने राज्य की जनता से 2024 में तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने एवं झारखंड में बीजेपी के नेतृत्व में सरकार बनाने की अपील की. इधर, रामगढ़ आने पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया गया.

Exit mobile version