27 अगस्त को धनबाद दौरे पर बाबूलाल मरांडी, संकल्प सभा को करेंगे संबोधित

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी 27 अगस्त से धनबाद दौरे पर आयेंगे. संकल्प यात्रा के तहत यहां के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम करेंगे. मरांडी टुंडी उच्च विद्यालय में टुंडी विधानसभा क्षेत्र में संकल्प सभा को संबोधित करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2023 12:29 PM
an image

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी 27 अगस्त से धनबाद दौरे पर आयेंगे. संकल्प यात्रा के तहत यहां के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम करेंगे. धनबाद ग्रामीण जिला भाजपा के टुंडी, निरसा ओर सिंदरी विधानसभा में 27 व 28 अगस्त को प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के प्रस्तावित संकल्प यात्रा की सफलता को लेकर गुरुवार को जिला कार्यालय में ग्रामीण जिलाध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें निरसा के विधायक सह प्रदेश उपाध्यक्ष अपर्णा सेनगुप्ता, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धर्मजीत सिंह, सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो की पत्नी तारा देवी सहित कई जिला पदाधिकारी मौजूद थे.

बाबूलाल मरांडी का किया जाएगा स्वागत

जिलाध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा ने बताया कि 27 अगस्त को करमदहा पुल के समीप निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता के नेतृत्व में बाबूलाल मरांडी का स्वागत किया जाएगा. उसी दिन मरांडी टुंडी उच्च विद्यालय में टुंडी विधानसभा क्षेत्र में संकल्प सभा को संबोधित करेंगे. टुंडी विधानसभा संकल्प सभा के संयोजक ज्ञानरंजन सिन्हा होंगे. मैथन में रात्रि विश्राम करेंगे. 28 अगस्त की सुबह संजय चौक मैथन में जिला उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह के नेतृत्व में स्वागत किया जायेगा. इसीएल स्टेडियम मुगमा में निरसा विधानसभा की संकल्प सभा होगी. इसकी संयोजक निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता होंगी. गोविंदपुर में जिला उपाध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल के नेतृत्व में स्वागत होगा. उसी दिन वह बलियापुर हाई स्कूल में सिंदरी विधानसभा के संकल्प सभा को संबोधित करेंगे.

बैठक में कई लोग मौजूद

इस कार्यक्रम के संयोजक जिला उपाध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर होंगे. बैठक का संचालन महामंत्री निताय रजवार एवं धन्यवाद ज्ञापन दिनेश सिंह ने किया. बैठक में घनश्याम ग्रोवर, रामनारायण भगत, रमेश महतो, संजय महतो, फिरोज दत्ता, जीप सदस्य जेबा मरांडी, अमर मंडल, मीडिया प्रभारी रतिरंजन गिरि, बिपिन दां, सुरजीत चंद्रा, राजेश सिंह, बम्पी चक्रवर्ती, राजेश चौधरी, रंजीत सिंह, आशुतोष पाल, समीर साव, अवध चौधरी, अरविंद पाठक, मंटू रवानी, वृहस्पति पासवान, गोपाल भारती, अखिलेश तिवारी, संजीव पांडेय, राजकिशोर महतो, सुरेश महतो, मनोज मिश्रा, अरविंद खत्री, सुभाष मंडल, परेश दास, टेकलाल महतो, कार्तिक मिश्रा, प्रदीप वर्मा, शत्रुघ्न महतो सहित कई नेता मौजूद थे.

Also Read: झारखंड : 17 अगस्त से 4 अक्टूबर तक संकल्प यात्रा निकालेंगे बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी

Exit mobile version