गिरिडीह व गांडेय में बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा आज, भरेंगे हुंकार

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा के तहत जनसभा रविवार एक अक्टूबर को गिरिडीह व गांडेय विधानसभा क्षेत्र में होगी. इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. मरांडी की जनसभा अजीडीह मैदान में सुबह 11 बजे से और गांडेय विस अंतर्गत महुदा मोड़ मैदान में दोपहर दो बजे से होगी.

By Nutan kumari | October 1, 2023 8:44 AM

गिरिडीह, सूरज सिन्हा : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी रविवार को संकल्प यात्रा के निमित जिले के दो विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे. गिरिडीह विस अंतर्गत अजीडीह मैदान में पूर्वाह्न 11 बजे से और गांडेय विस अंतर्गत महुदा मोड़ मैदान में दोपहर दो बजे से बाबूलाल की सभा होगी. बाबूलाल मरांडी जनसभा में हेमंत सरकार के खिलाफ हुंकार भरेंगे. कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. हालांकि सुबह से हो रही तेज बारिश भाजपा नेताओं के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. इसके बावजूद भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे ने जनसभा में भीड़ जुटने का दावा किया है.

अजीडीह मैदान में होनेवाले बाबूलाल मरांडी की जनसभा को लेकर गिरिडीह के पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी ने कहा कि वर्तमान हेमंत सरकार के भ्रष्टाचार, लचर कानून, विधि व्यस्था, राज्य में फैले लूट-खसोट की स्थिति, बढ़ती आपराधिक घटनाओं एवं सरकार की जन विरोधी नीतियों के विरोध में बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा गिरिडीह में ऐतिहासिक होगी. कहा कि राज्य में हो रही खनिज संपदा, बालू, कोयला, जमीन आदि की लूट के खिलाफ एवं झूठे वादे करके सत्ता में आई हेमंत सरकार के खिलाफ राज्य की जनता को गोलबंद करने का शंखनाद बाबूलाल की संकल्प यात्रा है.

उन्होने कहा कि केंद्र की जन कल्याणकारी योजनाओं सही ढ़ंग से राज्य सरकार गरीबों तक नहीं पहुंचा रही है. गरीबों को राशन तक ठीक से नहीं मिल रहा है. गिरिडीह में माइका व्यवसाय सरकारी तंत्र के इशारे पर ठप कर दिया गया है. लौह उद्योग भी खस्ताहाल है. सरकारी संरक्षण में भू-माफियाओं का तांडव हो रहा है. भाजपा जिला महामंत्री सुभाष चन्द्र सिन्हा ने कहा कि संकल्प यात्रा को लेकर कार्यकर्ता उत्साहित हैं. बताया कि विभिन्न जगहों से लोग गाजे-बाजे के साथ पहुंचेंगे.

Also Read: संकल्प यात्रा: बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन सरकार पर धनबाद में साधा निशाना, भ्रष्टाचार पर कही ये बात

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड के गरीबों, किसानों, मजदूरों एवं महिलाओं को न्याय दिलाते हुए भ्रष्टाचार को समाप्त करना है. यही संकल्प यात्रा का उद्देश्य है. राज्य में चारों ओर लूट मची है. कहीं कोयला, कहीं बालू, तो कहीं लोहे का अवैध धंधा चल रहा है. बिना चढ़ावा दिये गरीबों का कोई कार्य नहीं हो रहा है. श्री मरांडी शनिवार को गोमिया के बैंक मोड़ स्थित पलिहारी गुरुडीह में भाजपा की संकल्प यात्रा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रोजगार नहीं तो भत्ता और नियुक्ति वर्ष की घोषणाएं करते रहे, नियुक्ति नदारद है. भाजपा की सरकार बनी, तो छह महीने में सभी रिक्त पद भरे जायेंगे़

लोकसभा व विधानसभा चुनावों में आजसू से गठबंधन जारी रहेगा

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आनेवाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों में झारखंड में आजसू के साथ गठबंधन जारी रहेगा.

स्वच्छता अभियान चलायेगी भाजपा

रांची. सेवा पखवाड़ा के अंतिम चरण में भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता एक अक्तूबर को सुबह 10 से 11 बजे तक स्वच्छता अभियान चलायेंगे. एक घंटा, एक तारीख, एक साथ अभियान के तहत श्रमदान कर स्वच्छता कार्य करेंगे. प्रदेश महामंत्री डॉ प्रदीप वर्मा ने बताया कि जल श्रोत, तालाब, झरना, नदी, कुआं, सार्वजनिक स्थल और महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई की जायेगी. यह श्रमदान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रति उनकी जयंती के पूर्व कार्यांजलि के रूप में श्रद्धांजलि होगी.

रवींद्र राय को छत्तीसगढ़ चुनाव में मिला जिम्मा

रांची. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय को सेंट्रल जोन इंचार्ज, दुर्ग क्षेत्र की जिम्मेवारी दी है. श्री राय नौ जिलों की 37 विधानसभा सीटों पर भाजपा प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित कराने के लिए संगठन का कार्य करेंगे. श्री राय दो अक्तूबर को दुर्ग के लिए रवाना होंगे. राय ने इस जिम्मेदारी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष समेत राष्ट्रीय पदाधिकारियों के प्रति आभार जताया है.

Also Read: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना, कहीं ये बड़ी बात, देखें VIDEO

Next Article

Exit mobile version