Loading election data...

अपराध मुक्त झारखंड चाहिए तो बीजेपी सरकार लाएं, आक्रोश मार्च में बोले बाबूलाल मरांडी

आक्रोश मार्च में बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य सरकार चाहे तो दुबई में बैठ कर संगठित आपराधिक गिरोह चला रहे अपराधियों को एक दिन में झारखंड लाकर जेल भेज सकती है, लेकिन इच्छाशक्ति नहीं है. रोज धमकी, रंगदारी, फायरिंग और बमबाजी हो रही है. कोयले की लूट हो रही है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

By Guru Swarup Mishra | December 2, 2023 7:29 PM

धनबाद, प्रतीक पोपट: धनबाद में विधायक राज सिन्हा की अगुवाई में शनिवार को आक्रोश मार्च का आयोजन किया गया. इसमें झारखंड के पूर्व सीएम व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सूबे की हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर निशाना साधा. जिला मुख्यालय रणधीर वर्मा चौक पर आयोजित आक्रोश मार्च में बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य सरकार चाहे तो दुबई में बैठ कर संगठित आपराधिक गिरोह चला रहे अपराधियों को एक दिन में झारखंड लाकर जेल भेज सकती है, लेकिन इच्छाशक्ति नहीं है. वर्तमान सरकार में रोज धमकी, रंगदारी, फायरिंग और बमबाजी हो रही है. कोयले की लूट हो रही है और इसका हिस्सा सरकार तक जा रहा है. यही वजह है कि सरकार खामोश है. कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. झारखंड में अमन कायम करने के लिए भारतीय जनता पार्टी को सत्ता में लाएं और हेमंत सोरेन को सत्ता से हटाएं. जब तक सरकार नहीं बदलती. तब तक बीजेपी का आंदोलन जारी रहेगा.

ईडी के बहाने हेमंत सोरेन पर निशाना

इससे पूर्व विधायक राज सिन्हा ने सरकार के खिलाफ तेतुलतल्ला मैदान से रणधीर वर्मा चौक तक आक्रोश मार्च निकाला. इसमे सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ताओं ने शामिल होकर आवाज बुलंद की. आक्रोश मार्च में बाबूलाल मरांडी ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि पिछले चार साल में कोयले की ऐतिहासिक लूट हुई है और इसका हिस्सा सूबे के सीएम तक जाता है. सीएम ईडी से भाग रहे हैं. अगर आपने कोई काली कमाई नहीं की है तो ईडी का सामना कीजिये. उन्होंने कहा कि अब वो दिन दूर नहीं है जब सीएम की जगह कुर्सी पर नहीं, बल्कि होटवार जेल में होगी. सरकार बदलेगी तो झारखंड में शांति कायम होगी.

Also Read: झारखंड: बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन सरकार पर साधा निशाना, लॉ एंड ऑर्डर, ईडी व मिशन 2024 को लेकर कही ये बात

Next Article

Exit mobile version