20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : साहिबगंज के भोगनाडीह से बाबूलाल मरांडी ने शुरू की संकल्प यात्रा, हेमंत सरकार पर जमकर साधा निशाना

बीजेपी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा गुरुवार को साहिबगंज के भोगनाडीह से शुरू हुई. 40 दिवसीय इस यात्रा के दौरान बाबूलाल राज्य के सभी प्रखंड के लोगों से मिलकर हेमंत सरकार के कारनामे को उजागर करेंगे.

Jharkhand News: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की 40 दिनों की संकल्प यात्रा गुरुवार 17 अगस्त, 2023 से शुरू हो गई है. वीर शहीद सिदो-कान्हो की जन्मस्थली साहिबगंज के भोगनाडीह से इस संकल्प यात्रा की शुरुआत हुई. इस मौके पर बाबूलाल ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. कहा कि राज्य से इस सरकार को हटाने के संकल्प के साथ आपको संकल्प दिलाने आया हूं. इस मौके पर बाबूलाल ने बरहेट में वीर शहीद सिदो-कान्हू मुर्मू की पावन स्मृति स्थल को नमन किया.

बाबूलाल मरांडी ने बरहेट में संकल्प सभा को संबोधित किया

बरहेट की संकल्प सभा को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य में व्याप्त सत्ता संपोषित भ्रष्टाचार, बंगालादेशी घुसपैठियों, संताल परगना की बदलती डेमोग्राफी, खनिज संसाधन, गरीबों के अनाज की लूट को उजागर किया. साथ ही सोरेन परिवार द्वारा गरीब आदिवासियों की जमीन लूट पर कड़ा प्रहार किया.

Also Read: झारखंड : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा 17 अगस्त से शुरू, भोगनाडीह से करेंगे शुरुआत

हेमंत सरकार पर निशाना

उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार से विकास की उम्मीद करना बेमानी है. कहा कि जब राज्य के मुख्यमंत्री पर ही आरोप लग रहे हो, तो भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की उम्मीद भला कैसे की जा सकती है. कहा कि आदिवासियों के नाम जमीन की लूट मची है, लेकिन इस पर लगाम नहीं लग रहा है.

जिस उद्देश्य से झारखंड बना वो नहीं दिख रहा

झारखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह राज्य अटल बिहारी वाजपेई के नेतृत्व में भाजपानीत एनडीए सरकार की देन है. कहा कि झारखंड राज्य का गठन एक विकसित झारखंड बनाने के लिए, आदिवासी- मूलवासियों के विकास के लिए बनाया गया था, लेकिन आज सत्ता में बैठे लोग खुद तिजाेरी भरने में लगे हैं.

Also Read: बाबूलाल मरांडी ने हेमंत साेरेन पर साधा निशाना, कहा- बेदाग हैं तो भागें नहीं, ईडी के सवालों का करें सामना

खास लोगों को माइंस का लीज हो रहा आंवटित

उन्होंने कहा कि आज खान-खनिज की लीज संताल परगना और झारखंड के लोगों को नहीं, बल्कि खास लोगों के नाम यह आवंटित हो रहा है. कहा कि बीजेपी से भी बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा, रघुवर दास प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे, लेकिन किसी ने आदिवासी की जमीन नहीं लूटी.

एनडीए की सरकार आने पर बाहरी लोगों को नहीं मिलेगा माइंस का लीज

बाबूलाल ने कहा कि राज्य में बीजेपी नीत एनडीए की सरकार बनेगी, तो यहां के खान-खनिज की लीज झारखंड वासियों के नाम पर होगा, ना कि कोई मुंबई-दिल्ली लीजधारक होगा. उन्होंने गरीबों का अनाज लूटने का भी आरोप लगाया. कहा कि केंद्र सरकार द्वारा भेजे जा रहे प्रति व्यक्ति पांच किलोग्राम चावल गरीबों के घर तक नहीं पहुंच रहे.

Also Read: झारखंड : मध्य प्रदेश में फंसे गुमला के 13 मजदूर, वीडियो भेजकर बतायी अपनी पीड़ा

सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति काफी खराब

उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में पुलिस-प्रशासन लोगों को लूटने में लगा है. बिना पैसे के कोई काम कहीं नहीं हो रहा है. कहा कि अगर लोग विरोध करते हैं, तो उन पर फर्जी मुकदमे लाद दिए जा रहे हैं. राज्य में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति काफी खराब है. कहीं कोई सुरक्षित नहीं है.

राज्य से घुसपैठियों को दिखाया जाएगा बाहर का रास्ता

संताल परगना के हालात पर चिंता व्यक्त करते हुए श्री मरांडी ने कहा कि आज पूरा संताल परगना बांग्लादेशी घुसपैठियों से भरा पड़ा है. राज्य सरकार की तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति का परिणाम है कि संताल परगना के विभिन्न जिलों में घुसपैठियों को सुनियोजित तरीके से बसाया जा रहा है. उनके राशन कार्ड व आधार कार्ड बनाये जा रहे हैं. कहा कि राज्य में बीजेपी की सरकार आते ही ऐसे घुसपैठियों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. साथ ही संरक्षण देने वालों को चिह्नित कर सख्त कानूनी कारवाई की जाएगी.

Also Read: Explainer: रांची के कारोबारी विष्णु अग्रवाल सेना के लिए अधिग्रहित जमीन का कैसे बने मालिक, जानें

राज्य में लॉ एंड ऑर्डर बेहाल

बाबूलाल मरांडी ने लॉ एंड ऑर्डर पर कहा कि राज्य में बहन-बेटियों की इज्जत लूटी जा रही. सामूहिक दुष्कर्म और हत्याएं हो रही हैं. इसमें सबसे अधिक आदिवासी-दलित बेटियां ही पीड़ित हैं. कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने को आदिवासी मुख्यमंत्री बताते हैं, लेकिन आदिवासियों पर सबसे ज्यादा अत्याचार हेमंत सरकार में हो रहा. आदिवासी समाज के होनहार युवक- युवतियों की हत्या हो रही है, लेकिन इस सरकार को सुध लेने की फुर्सत नहीं है.

बीजेपी को मजबूत करने की अपील

उन्होंने कहा कि यह संकल्प यात्रा राज्य को भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण, खान-खनिज की लूट और परिवारवाद से बचाने के संकल्प की यात्रा है. उन्होंने बदलाव की शुरुआत बरहेट से करने का आह्वान किया. कहा कि ऐसे जनप्रतिनिधि से राज्य के आदिवासी,दलित, पिछड़े, शोषित, पीड़ित समाज का भला नहीं हो सकता. इस कारण इस सरकार को उखाड़ फेंकने और आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में बीजेपी की मजबूत सरकार बनाने का आह्वान किया.

Also Read: झारखंड : कोल्हान से नक्सलियों को खत्म करने की तैयारी, टोंटो में पहली बार घात लगाकर सुरक्षाबलों पर किया हमला

संकल्प यात्रा में ये भी मौजूद

बरहेट की संकल्प यात्रा में विधायक अनंत ओझा, अमित मंडल, सांसद सुनील सोरेन, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभयकांत प्रसाद, जिला अध्यक्ष राम दरस यादव, पूर्व मंत्री लुइस मरांडी, सिमोन मालतो, गमलिया हेंब्रम, सत्येंद्र सिंह, कमल भगत, ललिता पासवान, बरनवास टुडू, खगेंद्र साहा, रेणुका मुर्मू, कुसुमाकर तिवारी, मनीष भारती, नवीन गुप्ता, ज्योतिष हेंब्रम, मोहित रक्षित, विनोद चौधरी, मारेंग मरांडी आदि उपस्थित रहे. इस संकल्प यात्रा के संयोजन में प्रदेश महामंत्री डॉ प्रदीप वर्मा और बालमुकुंद सहाय संताल परगना के प्रवास पर हैं और पूरी तैयारी, स्वागत एवं जनसभा की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें