बाबूलाल मरांडी की चेतावनी- भाजपा की सरकार बनते ही पुलिस अधिकारियों की संपत्ति की होगी जांच

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हेमंत सरकार के कार्यकाल में पिछले चार वर्ष के दौरान धनबाद में पदस्थापित रहे कई पुलिस अधिकारियों ने अकूत संपत्ति अर्जित की है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2023 5:34 AM
an image

रांची/धनबाद : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि झारखंड में भाजपा के सत्ता में आते ही हेमंत सरकार के कार्यकाल में धनबाद में पदस्थापित रहनेवाले पुलिस अधिकारियों की संपत्ति की जांच होगी. श्री मरांडी ने ये बातें शनिवार को रणधीर वर्मा चौक पर भाजपा द्वारा आयोजित जनाक्रोश रैली को संबोधित करते हुए कही. श्री मरांडी ने कहा कि नामी-बेनामी संपत्ति अर्जित करनेवाले अधिकारी नहीं बचेंगे. कोल कैपिटल धनबाद अब क्राइम कैपिटल बन गया है. यहां अपराधियों का खौफ सिर चढ़ कर बोल रहा है. पुलिस चाहे तो अपराधी दुबई में छिपे हों या मुबंई में एक दिन में सरेंडर कर देंगे. किसी को धमकी देने या गोली चलाने का साहस नहीं जुटा पायेंगे.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हेमंत सरकार के कार्यकाल में पिछले चार वर्ष के दौरान धनबाद में पदस्थापित रहे कई पुलिस अधिकारियों ने अकूत संपत्ति अर्जित की है. भाजपा के सत्ता में आने पर ऐसे अधिकारी चाहे अपनी, पत्नी या परिजनों, ससुराल वालों के नाम पर संपत्ति खरीदी हो, का पता लगाया जायेगा. किसी को बख्शा नहीं जायेगा. कहा : पिछले चार वर्षों में धनबाद में कोयला की चोरी नहीं. लूट हो रही है. रोज यहां से लाखों रुपये की वसूली कर ऊपर तक भेजा जा रहा है. कुछ पुलिस अधिकारी भी इसमें शामिल हैं. इतनी चोरी आजादी के बाद कभी नहीं हुई थी. रैली पर आयोजित सभा की अध्यक्षता भाजपा के महानगर जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने की. धनबाद के सांसद पशुपति नाथ सिंह ने कहा कि हेमंत सरकार में अपराध नियंत्रण की इच्छाशक्ति भी नहीं है. क्षमता भी नहीं है. बाबूलाल मरांडी की सरकार बनने पर ही राज्य में अपराध नियंत्रण संभव है.

Also Read: अपराध मुक्त झारखंड चाहिए तो बीजेपी सरकार लाएं, आक्रोश मार्च में बोले बाबूलाल मरांडी
हेमंत सरकार ने जनता की उम्मीदों पर फेरा है पानी

रांची/बोकारो. सरकार से लोगों को सुरक्षा व्यवस्था व स्वच्छ प्रशासन की उम्मीद होती है, लेकिन वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार ने जनता की हर उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. ये बातें भाजपा झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कही. श्री मरांडी शनिवार को बोकारो निवास में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. श्री मरांडी ने इस दौरान हेमंत सोरेन सरकार पर जम कर निशाना साधा. श्री मरांडी ने कहा कि कानून व्यवस्था की स्थिति ऐसी है कि बड़े उद्योग, तो स्थापित नहीं ही हो रहे हैं, छोटे व्यवसायियों में भी डर का माहौल है. मुख्यमंत्री स्वयं को कानून से बढ़ कर समझ रहे हैं. इसी कारण इडी के बार-बार नोटिस दिये जाने के बाद भी पेश नहीं हो रहे हैं. यदि सीएम हेमंत सोरेन की संलिप्तता किसी प्रकार के भ्रष्टाचार में नहीं है, तो इडी का सामना करना चाहिए.

भाजपा ही झारखंड को अपराध मुक्त बनायेगी

श्री मरांडी ने कहा कि भाजपा ही झारखंड को आतंक व अपराध मुक्त कर सकती है. हेमंत सरकार से मुक्ति के लिए भाजपा को सहयोग करें. कहा कि एक समय धनबाद को लोग कोल कैपिटल के नाम पर जानते थे. अब यह क्राइम कैपिटल के नाम पर मशहूर हो गया है. पुलिस कहती है कि अपराधी दुबई में छिपा है. अगर पुलिस चाहे तो अपराधी कहीं भी छिपे हों, यहां अपराध करने की हिम्मत नहीं कर सकते. फायरिंग व पर्चा छोड़ने, पैसा लेने तो यहीं के अपराधी जा रहे हैं. कहा : यहां के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इडी के सामने पेश होना चाहिए. अगर काली कमाई नहीं की है, तो इडी को बता दें कि कितनी संपत्ति है. सभा में धनबाद के विधायक राज सिन्हा, गणेश मिश्र, प्रदेश प्रवक्ता सरोज सिंह, रमेश राही, संजय झा, संजीव अग्रवाल, योगेंद्र यादव, मिल्टन पार्थसारथी, निर्मल प्रधान, सोनू सिंह, सत्येंद्र मिश्र सहित कई नेता मौजूद थे.

Exit mobile version