पीएम से मिले बाबूलाल, झारखंड की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा

भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद बाबूलाल मरांडी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. बताया गया कि यह शिष्टाचार मुलाकात थी.

By Shaurya Punj | March 6, 2020 6:56 AM

नयी दिल्ली/रांची : भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद बाबूलाल मरांडी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. बताया गया कि यह शिष्टाचार मुलाकात थी. संसद भवन में दोनों नेताओं की मुलाकात में राज्य की मौजूदा हालात, राजनीतिक स्थिति पर चर्चा और पार्टी की आगे की रणनीति पर भी विचार किया गया. इसके बाद मरांडी ने राज्यसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार को समर्थन देने के लिए आजसू सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी से भी मुलाकात की.

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री से शिष्टाचार मुलाकात की और उन्होंने कई दिशा निर्देश दिये. सूत्रों का कहना है कि जल्द ही उनकी मुलाकात पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी होनी तय है. इस मुलाकात के दौरान राज्यसभा चुनाव को लेकर चर्चा होगी. बाबूलाल मरांडी को विधानसभा अध्यक्ष ने अभी तक भाजपा विधायक दल के नेता के तौर पर मान्यता नहीं दी है. वहीं भाजपा के एक विधायक ढुलू महतो फरार हैं. राज्य में दो सीटों पर राज्यसभा चुनाव होना है. कांग्रेस-झामुमो की नजर दोनों सीट पर है. इस चुनाव की रणनीति को लेकर मरांडी पार्टी अध्यक्ष के साथ चर्चा कर सकते हैं. पार्टी को उम्मीद है कि आजसू के दो विधायकों को समर्थन मिलेगा. लेकिन पार्टी कोई खतरा मोल नहीं लेना चाहती है.

Next Article

Exit mobile version