20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : बाबूलाल ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना, बोले- राज्य में थम गया विकास कार्य

भाजपा विधायक दल के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर हेमंत सरकार पर निशाना साधा. कहा कि राज्य में विकास का कार्य थम गया है. कहा कि गिरिडीह के बेलवाना में सरकारी नियमों की अनदेखी कर पत्थर खदान संचालित किया जा रहा है.

Jharkhand News: भाजपा विधायक दल के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य की मौजूदा हेमंत सोरेन की सरकार में विकास कार्य पूरी तरह से थम गया है. कहीं भी कोई विकास कार्य नजर नहीं आ रहा है. गिरिडीह के तिसरी स्थित बेलवाना से मंसाडीह तक सड़क पूरी तरह से जर्जर हो गयी है. इस गड्ढेनुमा सड़क पर चलना लोगों के लिए दूभर हो गया है. कई बार मुख्य सचिव और सचिव को पत्र लिखने के बावजूद उक्त सड़क को नहीं बनाया जा रहा है. अगर अविलंब मंसाडीह तक सड़क नहीं बनायी गयी तो सचिवालय के पास ही अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा.

सरकारी नियमों की अनदेखी कर पत्थर खदान संचालित

शुक्रवार को कोदाईबांक स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने कहा कि बेलवाना स्थित कोदाईबांक मोड़ से मंसाडीह तक 15 साल पहले सड़क बनवायी गयी थी जो अब काफी जर्जर हो गयी है. कहा कि बेलवाना में सरकारी गाइडलाइन को ठेंगा दिखाते हुए सारे नियमों की अनदेखी कर पत्थर खदान संचालित किया जा रहा है. इन खदान को बेलवाना-मंसाडीह सड़क से सटा कर संचालित किया जा रहा है. जिस कारण मंसाडीह सड़क अंदर से खोखली हो गयी है. यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

बाबूलाल ने अनिश्चितकालीन धरना देने की कही बात

उन्होंने कहा कि एक तो सरकार सड़क नहीं बनवा रही है. दूसरी ओर, पत्थर खदान को संचालित करवाकर बेलवाना-मंसाडीह मुख्य सड़क को खोखला किया जा रहा है. यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बेलवाना से मंसाडीह तक सड़क मरम्मत नहीं की गयी और सड़क के किनारे से पत्थर का उत्खनन कार्य बंद नहीं किया गया तो तीन जुलाई के बाद सैकड़ों ग्रामीणों के साथ रांची सचिवालय का घेराव किया जायेगा और रांची में ही सचिवालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना दिया जायेगा.

Also Read: झारखंड : लातेहार में चमगादड़ का धड‍़ल्ले से हो रहा शिकार, नहीं लग रहा अंकुश

विश्वसनीयता खो चुकी है विपक्षी पार्टियां

श्री मरांडी ने कहा कि विपक्षी पार्टियों का पटना में जमावड़ा लगा है. विपक्षियों के पास कोई मुद्दा नहीं है तो सभी मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां अपनी विश्वसनीयता खो चुकी है. इसलिए उनके जमावड़े से कुछ भी फर्क नहीं पड़ने वाला है. 2024 के आगामी चुनाव में भारी बहुमत से नरेंद्र भाई मोदी की सरकार बनेगी और यह विजय रथ कोई नहीं रोक पायेगा. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार में पूरी दुनिया में हिन्दुस्तान का डंका बजा है. अमेरिका जैसे देश के राष्ट्रपति नरेंद्र मोदी के मुरीद हैं. इतना ही नहीं अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण पर वहां के सांसद द्वारा ताली बजाना पहली बार देखा गया है. सूबे की हेमंत सोरेन की सरकार में भ्रष्टाचार सिर चढ़कर बोल रहा है. वहीं कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गयी है. उन्होंने कहा कि राज्य में आये दिन हत्या,अपहरण, बलात्कार, लूट जैसी घटनाएं हो रही है. इस राज्य में महिलाओं पर लगातार अत्याचार हो रहा है, लेकिन यह सरकार इन घटनाओं में अंकुश लगाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें