आगराः थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के सैयद चौराहे पर स्थित गंगाराम नर्सिंग होम में परिजनों ने डॉक्टर द्वारा प्रसव के दौरान बरती लापरवाही को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच-पड़ताल में जुट गई. प्रसव के लिए अस्पताल में आई महिला के परिजनों ने बताया कि डॉक्टर ने ऑपरेशन के दौरान गलत जगह चीरा लगा दिया. जिससे बच्चे की आंत बाहर निकल आई. लेकिन वहीं डॉक्टर का कहना है कि यह जन्मजात विकृति है. इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती गई.
नगला रामबाग के रहने वाले त्रिमोहन शर्मा पुत्र सुरेश चंद्र 25 वर्षीय अपनी पत्नी शीतल को प्रसव पीड़ा होने पर ट्रांस यमुना कॉलोनी स्थित गंगाराम नर्सिंग होम में भर्ती किया था. महिला के पति त्रिमोहन शर्मा ने बताया कि करीब शाम 4 बजे डॉक्टरों ने पत्नी का ऑपरेशन शुरू किया. करीब आधे घंटे बाद डॉक्टर बाहर आए और बोले कि बच्चे की तबीयत खराब है जल्द से जल्द दवाई ले आओ. जिसके बाद मैं दवाई लेकर आया. जिसके बाद डॉक्टर द्वारा बोला गया कि आपके बच्चे की पेट की नाभि से आंत बाहर निकल रही है. इसे किसी दूसरे डॉक्टर के पास ले जाओ.
वहीं त्रिमोहन शर्मा ने बताया कि उसकी पत्नी का प्रसव कराने के लिए डॉक्टर ने 12 हजार का खर्चा बताया था. 6 हजार उसने अस्पताल में पहले ही जमा कर दिए थे. डॉक्टर की लापरवाही की वजह से बच्चे की आंत बाहर निकल आई. अब उसे दूसरे अस्पताल में इलाज के लिए ले जाने की कह रहे हैं. मैं इतना पैसा कहां से लेकर आऊंगा. फैक्ट्री में मजदूरी करके मुझे 7000 वेतन मिलता है.
Also Read: आगरा: BBAU में बीएएमएस के छात्रों ने किया विरोध-प्रदर्शन, बोले- परिणाम घोषित न कर आश्वासन दे रहा प्रशासन
ट्रांस यमुना फेस वन स्थित गंगाराम नर्सिंग होम इससे पहले भी कई बार विवादों में रहा है. महिलाओं की डिलीवरी में लापरवाही के कई बार मामले सामने आ चुके हैं. लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने इस अस्पताल पर अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की. वहीं अस्पताल की संचालक डॉ प्रिया अग्रवाल का कहना है कि बच्चे को जन्मजात विकृति थी. हमारे इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती गई. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अस्पताल में प्रसव के दौरान लापरवाही का मामला सामने आया है. जिसमें टीम गठित कर दी गई है. जांच पड़ताल कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.