19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bachchhan Paandey BO Predictions: अक्षय कुमार की फिल्म का चलेगा जादू? पहले दिन होली पर इतनी हो सकती कमाई

साजिद नाडियाडवाला की फिल्म बच्चन पांडे एक कमर्शियल मूवी है और इसमें अक्षय कुमार एक गैंगस्टर के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म में उनके खतरनाक लुक की तारीफ हर कोई कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 14-15 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है.

Bachchan Paandey Box Office Predictions: अक्षय कुमार और कृति सेनन की फिल्म बच्चन पांडे को लेकर दर्शकों में क्रेज है. अक्षय की फिल्म होली के मौके पर यानी आज 18 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. उम्मीद की जा रही है कि फिल्म ओपनिंग डे पर दमदार कमाई करने वाली है. फिल्म में अरशद वारसी और जैकलीन फर्नांडिस भी हैं.

साजिद नाडियाडवाला की फिल्म बच्चन पांडे एक कमर्शियल मूवी है और इसमें अक्षय कुमार एक गैंगस्टर के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म में उनके खतरनाक लुक की तारीफ हर कोई कर रहा है. वहीं, पूरी टीम और फिल्म के एक्टर्स इसके प्रमोशन में भी जमकर लगे हुए थे. कपिल शर्मा शो में ये फिल्म को प्रमोट करते हुए दिखे थे. अक्षय ने अनोखे अंदाज से भी इसका प्रमोशन किया था.

फिल्म बच्चन पांडे की होगी इतनी कमाई?

फिल्म बच्चन पांडे के पहली दिन की कमाई की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 14-15 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है. हालांकि इस समय सिनेमाघरों में द कश्मीर फाइल्स छाया हुआ है और हर बीतते दिन के साथ इसकी कमाई बढ़ती जा रही है. अब ऐसे में देखना होगा कि अक्षय कुमार की मूवी कैसे अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म द कश्मीर फाइल्स को टक्कर दे सकती है.

Also Read: Bachchan Paandey से किया गया अभिषेक बच्चन और चंकी पांडे का सीन डिलीट? डायरेक्टर ने किया नया खुलासा

‘सूर्यवंशी’ का चला था जादू

वहीं, अक्षय़ कुमार की पिछली मूवी ‘सूर्यवंशी’ ने सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया था. रोहित शेट्टी की फिल्म काफी ज्यादा दर्शकों को पसन्द आई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मूवी ने 196 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था. फिल्म में कैमियो रोल में अजय देवगन और रणवीर सिंह भी थे. वहीं, कैटरीना कैफ ने उनकी पत्नी का किरदार निभाया था.

अक्षय का फिल्म में खतरनाक लुक

फिल्म बच्चन पांडे में अक्षय कुमार का लुक काफी खूंखार वाला दिख रहा है. इस लुक के लिए उन्हें बहुत मेहनत करनी पड़ी थी. अक्षय को अपने किरदार में आने के लिए प्रोस्थेटिक की मदद से मेकअप और हेयर किया जाता था. इसमें हर दिन 2 घंटे लगते थे. इस फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने खुलासा किया था कि, उनकी खरतनाक आंखों वाला नीला लेंस लुक, साथ में खुरदरी दाढ़ी जिसमें काफी मेहनत लगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें