18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bachchan Paandey से किया गया अभिषेक बच्चन और चंकी पांडे का सीन डिलीट? डायरेक्टर ने किया नया खुलासा

फिल्म के निर्देशक फरहाद सामजी ने इंटरव्यू में बताया कि मूवी में उन्होंने अभिषेक और चंकी के कैमियो का प्लान बनाया था. दोनों का एक सीन था जो डिलीट कर दिया गया

Bachchhan Pandey: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बच्चन पांडे’ (Bachchhan Pandey) के प्रमोशन में लगे हुए हैं. अक्षय फिल्म को प्रमोट करने के लिए कपिल शर्मा शो में भी आने वाले हैं. फिल्म में अरशद वारसी, कृति सेनन और जैकलीन फर्नांडिस हैं. लेकिन क्या आप जानते है फिल्म से अभिषेक बच्चन और चंकी पांडे का सीन डिलीट किया गया हैं.

दरअसल, अक्षय कुमार बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए कहा था, फिल्म का नाम रियल में मेरे फिल्म टशन से मेरे चरित्र का नाम था. उस फिल्म में मेरे किरदार का नाम बच्चन पांडे था. हालांकि पहले एक्टर ने कहा था कि फिल्म का नाम अभिषेक बच्चन और चंकी पांडे से इंस्पायर है. हालांकि उन्होंने बाद में कहा कि ये मजाक में उन्होंने कहा था.

अभिषेक बच्चन और चंकी पांडे फिल्म में?

फिल्म के निर्देशक फरहाद सामजी ने इंटरव्यू में बताया कि मूवी में उन्होंने अभिषेक और चंकी के कैमियो का प्लान बनाया था. दोनों का एक सीन था जो डिलीट कर दिया गया. इस सीन में केवल उनकी तसवीरें थी. ये सीन था कि कृति और अरशद के बच्चन पांडे की तलाश कर रहे होते है और वो एक छोटे बच्चे से पूछते हैं कि क्या उन्होंने उसे देखा है.

Also Read: PM मोदी ने की The Kashmir Files की तारीफ, मेकर्स विवेक अग्निहोत्री-अभिषेक अग्रवाल हुए गदगद, तसवीरें वायरल

18 मार्च को फिल्म हो रही रिलीज

आगे फरहाद सामजी कहते है, बच्चा हां कहते हुए मैगजीन में अभिषेक बच्चन और चंकी पांडे की तसवीर दिखाता है. लेकिन हमने इस सीन को आखिरकार फिल्म में नहीं डाला. बता दें कि फिल्म ‘बच्चन पांडे’ 18 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. मूवी में अक्षय गैंगस्टर के किरदार में नजर आएंगे.

ऐसा हुआ था फिल्म में अक्षय का मेकअप

अक्षय कुमार को फिल्म के लिए मेकअप करने में हर दिन 2 घंटे लगते थे. इस फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया था कि, “अक्षय के रॉ और सबसे हटकर दिखने वाले लुक को बनाने में हर रोज लगभग 2 घंटे का समय लगता था. उनकी खरतनाक आंखों वाला नीला लेंस लुक, साथ में खुरदरी दाढ़ी जिसमें काफी मेहनत लगी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें