गोकर्ण में आएगा पूरा गोवा वाला फील
गोकर्ण में पहाड़ों से घिरे समंदर के किनारों की खूबसूरती में आपका दिल खो जाएगा. दोस्तों को साथ बीच पार्टी करने के लिए ये जगह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है. यहां का समुद्र का नजारा गोवा से कम नहीं है.
दार्जिलिंग
‘क्वीन ऑफ हिल्स’ के नाम से मशहूर दार्जिलिंग हमेशा से एक बेहतरीन हनीमून डेस्टिनेशन रहा है. कभी सिक्किम का हिस्सा रहे इस हिल स्टेशन की सबसे बड़ी खासियत है यहां के चाय बागान. दूर-दूर तक फैले हरी चाय के खेत मानो धरती पर हरी चादर बिछी हो. घूमने के लिए तो ये जगह बेस्ट है ही, इसके साथ ही आप यहां सुकून के पल बिता सकते हैं. यहां की टॉय ट्रेन आपकी ट्रिप के मजे को कर देगी दोगुना.
मैनपाट, छत्तीसगढ़ का शिमला
छत्तीसगढ़ में शिमला जैसे बर्फ यानी स्नो फॉल का मज़ा लेना हो, तो मैनपाट जरूर आये यहाँ बैचलर्स ग्रुप में आने का मज़ा ही दुगना हो जाता हैं. मैनपाट को छोटा तिब्बत भी कहते हैं क्योंकि यहाँ पर एक बस्ती हैं, जो तिब्बत से निर्वासित हो कर आये शरणार्थियों का ठिकाना हैं. कई वर्षों से लगातार वे सभी यही रह रहे हैं. अम्बिकापुर से केवल 50 Km की दूरी पर यह बसा एक गांव हैं, जो छत्तीसगढ़ का एकमात्र हिल स्टेशन हैं. यहाँ आप उल्टापानी या दलदली भूमि भी घूम सकते हैं, जो प्राकृतिक रूप से अपनी अलग पहचान बनाये हुए हैं.
जीरो वैली, अरुणाचल प्रदेश
बैचलर ट्रिप के लिए दोस्तों के साथ अरुणाचल प्रदेश के जीरो वैली जा सकते हैं. यह जगह युवाओं के लिए जन्नत से कम नहीं है. खासकर लड़कियां अगर अकेले या गर्ल ट्रिप पर जा रही हैं तो जीरो वैली अच्छी और सुरक्षित जगह है. जीरो वैली एक सुंदर घाटी है, जहां की प्राकृतिकता में आप खो जाएंगे.
ऋषिकेश में लें रोमांच भरी ट्रिप का मजा
दोस्तों के साथ ट्रिप प्लान हो और रोमांच न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता. अगर आपको भी कुछ रोमांचित करने देने वाली ट्रिप चाहिए तो ऋषिकेश जाना रहेगा परफेक्ट. ऋषिकेश में ट्रैकिंग से लेकर तेज लहरों में राफ्टिंग आपके वेकेशन को शानदार बना देगी.