14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : हजारीबाग के सरकारी स्कूलों में 22 जून से बैक टू स्कूल कैंपेन, बच्चों को शिक्षा से जोड़ने पर जोर

ड्रॉपआउट एवं स्कूल से दूर रहने वाले विद्यार्थियों को शिक्षा से जोड़ने के उद्देश्य से हजारीबाग के सभी 1800 सरकारी स्कूलों में बैक टू स्कूल अभियान की शुरुआत हो रही है. 22 जून से 15 जुलाई तक चलने वाले इस अभियान बच्चों को शिक्षा से जोड़ने पर जोर दिया गया.

हजारीबाग, आरिफ : हजारीबाग जिले के लगभग 1800 सभी सरकारी स्कूलों में 22 जून से 15 जुलाई (24 दिन) तक बैक टू स्कूल कैंपेन चलेगा. इसमें छह से 18 आयु वर्ग के बच्चों को शिक्षा से जोडने एवं नामांकन के बाद स्कूल में ठहराव पर जोर दिया जाएगा. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सोमवार को शिक्षा अधिकारियों का एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला नगर भवन में हुई. उद्घाटन डीसी नैंसी सहाय ने किया.

बच्चों को शिक्षा से जोड़ने पर दिया जाएगा जोर

हजारीबाग डीसी ने कहा कि शिक्षक विद्यार्थियों की पढ़ाई में रूचि लें. विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करें. बैक टू स्कूल कैंपेन के दौरान शिक्षक घर-घर जाकर ड्रॉपआउट एवं स्कूल से दूर रहने वाले विद्यार्थियों को शिक्षा से जोड़ने का काम करेंगे. विद्यालयों में नामांकन व बच्चों का ठहराव जरूरी है. इस काम को करने के लिए शिक्षक मनोरंजन शिक्षण गतिविधि को अपनाएं.

अभिभावकों से अपील

डीसी ने कहा कि बैक टू स्कूल कैंपेन अभियान में जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, संस्था सभी का सहयोग लिया जा सकता है. सभी अभिभावकों से उनके बच्चों को शिक्षण कार्य के प्रति प्रेरित करना होगा. कहा कि बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा से जोड़ने के लिए प्रेरित करने पर भी ध्यान देना होगा.

Also Read: Photos: गांव-गांव में सरकार खोलेगी दवा दुकान, सीएम हेमंत सोरेन ने की पंचायत स्तरीय योजना की शुरुआत

बच्चों के नामांकन के साथ-साथ सभी का स्कूल में ठहराव जरूरी

वहीं, प्रशिक्षु आईएएस शताब्दी मजूमदार ने कहा कि बच्चों के नामांकन के साथ-साथ सभी का स्कूल में ठहराव जरूरी है. बैक टू स्कूल कैंपेन कार्यक्रम की रूपरेखा सभी को पर्दे पर दिखाया गया. कार्यशाला में पदमा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किये. डीईओ उपेंद्र नारायण ने उपायुक्त सहित सभी जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें