गोड्डा में बैक टू स्कूल कैंपेन का उदघाटन, डीसी ने दिया पदाधिकारियों को ये निर्देश

गोड्डा में बैक टू स्कूल कैंपेन का उदघाटन भोर सिंह यादव ने किया. इसमें उन्होंने स्कूलों में फिर से नयमित उपस्थिति पर जोर दिया. इसे लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये गये

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2022 10:12 AM

गोड्डा : गोड्डा में बैक टू स्कूल कैंपेन के तहत स्कूल रूआर 2022 अभियान की शुरुआत की गयी. इसका उदघाटन डीसी भोर सिंह यादव ने किया. इस मौके पर उन्होंने फिर से बच्चों को स्कूल वापस लाने और उनकी नयमित उपस्थिति पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि गांव-टोले के शत प्रतिशत बच्चों का विद्यालय में नामांकन और उपस्थिति की निगरानी प्रत्येक दिन ई-विद्या वाहिनी के माध्यम से किया जाना है.

यदि बच्चे लगातार तीन दिन तक अनुपस्थित हों, तो संबंधित प्रखंड के बीडीओ, बीईईओ, बीआरपी, सीआरपी, शिक्षक एवं जनप्रतिनिधि मिलकर इसके कारणों का पता कर बच्चे को विद्यालय लाने का प्रयास करें और शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, पंचायती राज सहित सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर “स्कूल रूआर को सफल बनाने का काम करें.

उन्होंने कहा कि जिले के जितने स्कूल रेड जोन में है जहां पर बच्चों की उपस्थिति बेहद कम है वैसे स्कूलों की चिन्हित किया जाए और प्रचार प्रसार के मा‍ध्यम से उनके अभिभावक को प्रेरित करने का काम करें. इस खास मौके पर डीडीसी संजय सिन्हा ने भी लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि स्कूल खुलने के बाद बच्चों को फिर से वापस विद्यालय में लाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए उनकी उपस्थिति को नियमित बनाये रखने के लिए हम सब का सामूहिक प्रयास जरूरी है. हालांकि अब धीरे हालात बेहतर हो रहे हैं. जिसे हमें बरकरार रखने की जरूरत है. इस मौके पर दौरान जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अभय कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी बासुदेव प्रसाद, पदाधिकारी राजकुमार शर्मा, रोहन हाजरा, कोमशिला हेब्ररम ने भी अपनी बात रखी.

Posted By: Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version