बरेली: कांग्रेस का पिछड़ा अधिकार सम्मेलन का हुआ आयोजन, चौधरी असलम मियां बोले- सत्ता से बेदखल करना है BJP को

कांग्रेस ने पिछड़े मतदाताओं को साधने के लिए जातीय जनगणना, और आरक्षण बढ़ाने का मुद्दा उठाया है. बरेली के जगतपुर में स्थित एक मैरिज हॉल में पिछड़ा अधिकार सम्मेलन आयोजित किया गया. भाजपा को सत्ता से बेदखल करने का आह्वान किया. प्रदेश सचिव चौधरी असलम मियां न पिछड़ों को वोट के नाम पर ठगने की बात कही.

By Prabhat Khabar News Desk | October 2, 2023 10:56 AM

Bareilly: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले सभी सियासी दल मतदाताओं को रिझाने की कोशिश में जुट गए हैं. कांग्रेस ने पिछड़े मतदाताओं को साधने के लिए जातीय जनगणना और आरक्षण बढ़ाने का मुद्दा उठाया है. जिसके चलते रविवार को बरेली के बीसलपुर रोड जगतपुर में स्थित एक मैरिज हॉल में पिछड़ा अधिकार सम्मेलन का आयोजन किया गया. उन्होंने भाजपा को सत्ता से बेदखल करने का आह्वान किया. उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश सचिव चौधरी असलम मियां ने कहा कि पिछड़ों को वोट के नाम पर ठगा गया है. पिछड़ा सम्मेलन में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. उन्होंने अपने हक और अधिकार दिलाने की मांग की.


बड़े सपने दिखाकर पिछड़े वर्ग को गुमराह किया जा रहा- मनोज यादव

सम्मेलन के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष मनोज यादव ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि पिछले कई दशक से गैर कांग्रेसी पार्टियों की सरकारें रही हैं. इन्होने लुभावने नारे और बड़े-बड़े सपने दिखाकर पिछड़े वर्ग को गुमराह कर लूटने का काम किया है. उनको उपेक्षित उत्पीड़ित कर अग्रिम पंक्ति से निचले स्तर पर लाकर खड़ा कर दिया. इसके साथ ही धीरे-धीरे उनके अधिकारों को उनकी भागीदारी को समाप्त करने का कुचक्र भाजपा सरकार रच रही है. मगर, अब कांग्रेस पिछड़ों को जागरूक करने के लिए यूपी के सभी जिलों में सम्मेलन कर रही है. उन्होंने भारत सरकार से जातीय जनगणना कराकर पिछड़ा आरक्षण बढ़ाने की मांग की.

मनोज यादव ने दावा किया कि 2024 में पिछड़ों की हुंकार भाजपा को सत्ता से बेदखल कर देगी. यूपी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कुमुद गंगवार ने कहा कि भाजपा सरकार से जब कोई समाज अपना अधिकार मांगता है, तो भाजपा अपनी सांप्रदायिक राजनीति के चलते हिंदू- मुस्लिम का नफरती कार्यक्रम शुरू कर देती. वह इस तरह अपने खिलाफ उठने वाली आवाज को दवा देती है. कांग्रेस नेता सलीम अख्तर और प्रेम प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि भाजपा ने नफरती एजेंडे पर कार्य कर पूरे देश का विकास के स्थान पर विनाश कर डाला है, लेकिन जनता देश हित में भाजपा को माफ नहीं करेगी.

Also Read: एवरेस्ट फतह करने वाले आईएएस अफसर रविंद्र सिंह बने बरेली के नए डीएम, जानें क्यों छोड़ी मर्चेंट नेवी की नौकरी
भाजपा ने पिछड़ों का किया सबसे अधिक नुकसान

बरेली की नवाबगंज विधानसभा से पूर्व विधायक छोटेलाल गंगवार ने कहा कि पिछड़े समाज का सबसे अधिक नुकसान भाजपा ने किया है. बोले पिछड़ों को नौकरी, और तरक्की के बजाय धर्म के जाल में उलझा दिया है. पिछड़ों को अपनी समस्याओं को समझना होगा. इसके साथ ही सियासी नुकसान करने वालों की पहचान करने की जरूरत बताई.

इस दौरान अजय शुक्ला, ब्रह्मानन्द शर्मा, जगपाल सिंह यादव, नरेश वर्मा, कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष अवनीश टोनू, सेवा दल के सचिव मोहम्मद हसन, महानगर अध्यक्ष मोहसिन रजा, अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महामंत्री हसनैन अंसारी, मूसा अहमद सभासद सादिक अंसारी, पिछड़ा वर्ग के उपाध्यक्ष मनोज यादव फौजी, महासचिव दुर्गेश कुमार मौर्या, रामपुर जिलाध्यक्ष दामोदर स्वरूप गंगवार,कार्यक्रम आयोजक जिलाध्यक्ष मुश्ताक गद्दी, शाकिर सकलैनी, आसिफ अलवी, विश्वनाथ यादव,फिरोज खान, सूरज राजपूत,बृजपाल कश्यप,जानकी प्रसाद आदि मौजूद थे.

रिपोर्ट-मुहम्मद साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version