Loading election data...

iPhone लवर्स के लिए बुरी खबर, 15 सीरीज लॉन्च होने के बाद कंपनी ने बंद किये ये मॉडल्स, देखें पूरी लिस्ट

बीते कुछ समय से ही iPhone अपने कुछ मॉडल्स को बंद करने की तैयारी में थी लेकिन, अब iPhone सीरीज 15 के लॉन्च होने के बाद कंपनी ने ऐसा कर भी दिया है. बता दें इन स्मार्टफोन्स को बंद किये जाने की खबरें काफी लंबे समय से चली आ रही थी और आखिरकार कंपनी ने ऐसा कर भी दिया है.

By Saurabh Poddar | September 16, 2023 12:39 AM

iPhone Models Discontinued: अमेरिकी टेक जायंट कंपनी Apple ने 12 सितम्बर को अपने Wonderlust इवेंट का आयोजन किया. इस इवेंट के दौरान कंपनी ने दुनिया के सामने अपने लेटेस्ट iPhone 15 सीरीज स्मार्टफोन्स को पेश किया है. इस सीरीज में कुल 4 मॉडल्स हैं, इन मॉडल्स की बात करें तो इनमें iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max शामिल हैं. इन स्मार्टफोन्स के लॉन्चिंग को लेकर बीते काफी लंबे समय लोगों में उत्सुकता देखी जा रही थी और लॉन्च होने के बाद अब बायर्स के बीच इसे खरीदने की होड़ मच चुकी है. आपकी जानकारी के लिए बता दें iPhone 15 सीरीज के लॉन्च होने के साथ ही कंपनी ने iPhone सीरीज के 4 मॉडल्स को हमेशा के लिए बंद कर दिया है. अगर आपके पास भी इनमें से कोई सा भी मॉडल मौजूद है तो आपके लिए यह खबर काफी काम की साबित हो सकती है. तो चलिए कंपनी द्वारा बंद किये गए iPhone मॉडल्स के बारे में विस्तार से जान लेते हैं.

iPhone ने इन मॉडल्स को किया बंद

अगर आप भी सोच रहे हैं कि आखिर कंपनी ने किन चार मॉडल्स को बंद किया है तो बता दें बंद किये गए मॉडल्स की लिस्ट में iPhone 12, iPhone 13 Mini, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max शामिल हैं. अगर आप नहीं जानते तो बता दें iPhone 14 Pro Max की शुरूआती कीमत 1,39,900 रुपये रखी गयी थी लेकिन, अब कंपनी ने इसे भारतीय वेबसाइट से हटा लिया है. केवल यहीं नहीं, कंपनी ने iPhone 14 Pro मॉडल को भी हमेशा के लिए बंद कर दिया है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन की शुरूआती कीमत 1,29,900 रुपये रखी है.

आप इस स्मार्टफोन को भी ऐपल की इंडियन वेबसाइट पर नहीं देख सकेंगे. Apple ने iPhone 13 mini को भी बंद कर दिया है जिसकी शुरुआती कीमत भारत में 66,900 रुपये रखी गयी है. इन सभी मॉडल्स के अलावा अब कंपनी ने iPhone 12 को अपने लाइनअप से हटा लिया है. इस स्मार्टफोन की शुरूआती कीमत 59,900 रुपये रखी गयी है. बता दें कंपनी ने इन सभी स्मार्टफोन्स को अपने ऑफिशियल वेबसाइट से तो हटा लिया है लेकिन, आप अगर चाहें तो इन्हें ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म अमेजन और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं.

Also Read: Apple ने लॉन्च की iPhone 15 सीरीज, भारत में कीमत 79,900 से शुरू
iPhone 15 सीरीज प्राइस लिस्ट

अगर आप इस समय अपने लिए ऐपल की लेटेस्ट 15 सीरीज स्मार्टफोन्स को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए इनके क़ीमतोंका पता होना बेहद ही जरुरी है. iPhone 15 सीरीज के बेस मॉडल की शुरूआती कीमत कंपनी ने 79,900 रुपये रखी है. वहीं, iPhone 15 Plus के लिए आपको 89,900 रुपये की शुरूआती कीमत चुकानी पड़ेगी.

बता दें अगर आप टॉप एन्ड iPhone 15 Pro को खरीदने का प्लान कर रहे है तो इसके लिए आपको 1,34,900 रुपये चुकाने पड़ेंगे जबकि, इसके टॉप Pro Max मॉडल की कीमत कंपनी ने 1,59,900 रुपये रखी है. आप आगामी 22 सितम्बर से इन स्मार्टफोन्स को खरीद सकेंगे लेकिन, इन सभी की प्री-बुकिंग कंपनी ने पहले ही शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version