Bada Mangal 2023: हिंदू धर्म में ज्येष्ठ माह के सभी मंगलवारों का बड़ा महत्व है. इन मंगलवार को बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल कहते हैं. बड़ा मंगल के दिन पूरे विधि-विधान से हनुमान जी पूजा-अर्चना की जाती है. आज यानी 23 मई को तीसरा बड़ा मंगल है. ज्येष्ठ माह की शुरुआत इस वर्ष 5 मई से हुई है और 4 जून को ज्येष्ठ माह समापन होगा. ज्योतिषियों की मानें तो मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा-उपासना करने से मंगल दोष का प्रभाव क्षीण हो जाता है. साथ ही कुंडली में मंगल मजबूत होता है. हनुमान जी की कृपा से जातक को मनचाही नौकरी भी मिलती है.
आर्द्रा नक्षत्र – 23 मई को दोपहर 12 बजकर 58 मिनट तक
राहुकाल दोपहर बाद 03:43 से शाम 05:26 तक
अगर जीवन में कोई समस्या चल रही है तो बड़े मंगल को मसूर की दाल बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें. इसके साथ हनुमानजी को सिंदूर और चोला अर्पित करें. ऐसा करने से घर में चल रही समस्याओं का अंत होता है और जीवन में मंगल बना रहता है.
नौकरी में तरक्की चाहते हैं तो बड़ा मंगल के दिन हनुमान जी को पूजा के दौरान उन्हें पान का बीड़ा चढ़ाएं. इससे कार्यक्षेत्र में तरक्की के योग बनते हैं. सभी परेशानियों से मुक्ति पाने के लिए इस दिन हनुमान जी को गुलाब का फूल केवड़े के इत्र के साथ अर्पित करना चाहिए.
ज्येष्ठ माह के मंगलवार के दिन बड़ा मंगल का व्रत रखना चाहिए और सुबह शाम हनुमानजी की पूजा के साथ सुंदरकांड और बजरंग बाण का पाठ करना चाहिए. ऐसा करने से सभी कष्ट दूर होते हैं और हनुमानजी की कृपा से हर मनोकामना पूरी होती है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं मान्यताओं पर आधारित हैं.)