छत्तीसगढ़ चुनाव 2023 से पहले गूंज रहा बदलबो-बदलबो का ये गाना, बीजेपी ने हर बोल में छिपा रखा है मुद्दा

छत्तीसगढ़ चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है. वैसे-वैसे चुनावी प्रचार प्रसार भी तेज हो गया है. खुद पीएम मोदी 3 महीने में चार बार छत्तीसगढ़ का दौरा कर चुके हैं. बीजेपी के प्रचार-प्रसार के बीच 'बदलबो बदलबो कांग्रेस सरकार बदलबो' का गाना छत्तीसगढ़ के चप्पे-चप्पे में गूंज रहा है, जिसके हर बोल में मुद्दा है.

By Jaya Bharti | October 6, 2023 9:32 PM

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 की घोषणा जल्द होने वाली है. उम्मीद की जा रही है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव नवंबर के मध्य से दिसंबर के पहले सप्ताह के बीच होगी. नवंबर के दूसरे सप्ताह से दिसंबर के पहले सप्ताह के बीच वोटिंग की संभावना भी व्यक्त की जा रही है. चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक छत्तीसगढ़ विधानसभा में दो चरणों में मतदान होने की संभावना है, जैसा कि इससे पहले यानी साल 2018 में हुआ था. हालांकि, अब तक इसकी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. इधर जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आ रहा है. वैसे-वैसे चुनावी प्रचार प्रसार भी तेज हो गया है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन महीने में चार बार छत्तीसगढ़ का दौरा कर चुके हैं. इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा भी कई बार छत्तीसगढ़ आ चुके हैं. वहीं, कांग्रेस के सबसे बड़े नेता राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और प्रियंका गांधी वाड्रा लगातार छत्तीसगढ़ आ रहे हैं और चुनावी माहौल बनाने में जुटे हैं. इस बीच ‘बदलबो बदलबो कांग्रेस सरकार बदलबो’ का गाना छत्तीसगढ़ के चप्पे-चप्पे में गूंज रहा है. यह बीजेपी का प्रचार गीत है. छत्तीसगढ़ दौरे में आए पीएम मोदी ने भी बदलबो बदलबो…ये दारी कांग्रेस सरकार ल बदलबो की हुंकार भरी थी. बीजेपी के इस चुनावी गाने के हर बोल में मुद्दा छिपा है, जिसमें छत्तीसगढ़ की सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस पर जमकर हमला बोला गया है. आइए देखते हैं कि इस गाने के बोल के जरिए बीजेपी ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर किस तरह निशाना साधा है.

सबसे पहले तो आप गाने के बोल पढ़ लीजिए, उससे ही कई बातें साफ हो जाएंगी. उसके बाद हम आपको हर बोल का मतलब विस्तार से समझाएंगे –

अउ नइ सहिबो, बदल के रहिबो -2

सबो मिलके अब ये कहिबो

बदलबो बदलबो कांग्रेस सरकार बदलबो

बदलबो-बदलबो अब ये हालात बदलबो

बदलबो-बदलबो भूपेश सरकार बदलबो

बदलबो-बदलबो अब ये हालात बदलबो

टूटे हे घर शराब लै, कानून के हाल खराब है

मरे है हिंदू बिरनपुर में, बोलत है लव जिहाद हे

अउ नइ सहिबो, बदल के रहिबो -2

कोयला है काला, काला घोटाला

जिहादी सोच, बाहरी को पाला

महिलाओं संग हुई नाइंसाफी

धर्म बदल रहे आदिवासी

अउ नइ सहिबो, बदल के रहिबो -2

शिक्षा का स्तर है यहां गिर रहा

बच्चा-बच्चा है नशा कर रहा

सड़कों पे जो टूटे हैं दम

चाकू से ज्यादा, गड्ढों से कम

बिरनपुर से जशपुर सब है याद

अउ नइ सहिबो, बदल के रहिबो -2

सबो मिलके अब ये कहिबो

बदलबो बदलबो कांग्रेस सरकार बदलबो

बदलबो-बदलबो अब ये हालात बदलबो

बदलबो-बदलबो भूपेश सरकार बदलबो

बदलबो-बदलबो अब ये हालात बदलबो

दरअसल, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले प्रचार प्रसार के लिए इस गाने में बीजेपी ने लोकल लैंग्वेज का टच दिया है. गाने में बीजेपी ने जनता की तरफ से आवाज उठाई है. शुरुआती बोल में ही कहा गया है कि वे अब और नहीं सहेंगे. सबने मिलकर वर्तमान की कांग्रेस सरकार यानी भूपेश बघेल की सरकार को बदलने की बात कही है. इसके बाद राज्य में शराब के कारण परिवार के टूटने की बात कही गई है. इसमें बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में कानून की लचर व्यवस्था को लेकर भी कांग्रेस पर निशाना साधा है. बिरनपुर में हुए सांप्रदायिक हिंसा और छत्तीसगढ़ में लव जिहाद के मामलों को लेकर भी बीजेपी ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है. छत्तीसगढ़ में हुए कोयला घोटाला का भी जिक्र कर राज्य सरकार पर हमला बोला गया है. इसके साथ ही बीजेपी ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर जिहादी सोच रखने और बाहरी लोगों को शरण देने का आरोप लगाया है.

महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार और नाइंसाफी के मुद्दे भी उठाए गए हैं. इतना ही नहीं आदिवासियों का धर्मांतरण का मुद्दा भी बीजेपी ने उठाया है. राज्य में गिरते साक्षरता दर और बच्चों में बढ़ते नशा जैसे गंभीर मुद्दे भी बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ उठाए हैं. बीच सड़क में हो रहे अपराध की घटनाओं की भी घोर निंदा की गई. गाने के बोल में साफ है कि राज्य में सड़कों पर जो मौतें हो रही हैं वो सड़क हादसे के कारण कम औप अपराध के कारण ज्यादा हैं. मौत के कारण सड़क पर गड्ढे नहीं, बल्कि सरेआम हो रही चाकूबाजी और अन्य आपराधिक घटनाएं हैं. बीजेपी ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की सभी विफलताओं को इस गाने के जरिए जानता के बीच लाने की कोशिश की है, इसी कड़ी में कहा गया है कि बिरनपुर से जशपुर तक सब याद है. अब और नहीं सहेंगे, कांग्रेस सरकार को बदलेंगे, भूपेश सरकार को बदलेंगे और ये हालात बदलेंगे.

Also Read: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव पर बड़ा अपडेट, दिल्ली में बैठक के बाद निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कही ये बात

Next Article

Exit mobile version