बरेली जंक्शन पर ट्रेन पकड़ रहे बदायूं के सरकारी वकील की मौत, जानें कैसे गई जान
बरेली जंक्शन पर मंगलवार दोपहर ट्रेन पकड़ने से पहले बदायूं के एक सरकारी वकील की मौत हो गई. इससे जंक्शन के प्लेटफार्म पर हड़कंप मच गया. यात्रियों ने तुरंत स्टेशन मास्टर को सूचना दी. इसके बाद रेलवे अस्पताल से डॉक्टर भेजा गया.
Bareilly : उत्तर रेलवे (एनआर) के बरेली जंक्शन पर मंगलवार दोपहर ट्रेन पकड़ने से पहले बदायूं के एक सरकारी वकील की मौत हो गई. इससे जंक्शन के प्लेटफार्म पर हड़कंप मच गया. यात्रियों ने तुरंत स्टेशन मास्टर को सूचना दी. इसके बाद रेलवे अस्पताल से डॉक्टर भेजा गया. डॉक्टर की सलाह पर एंबुलेंस से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया. इसके साथ ही परिजनों को सूचना दी. सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.
बदायूं जनपद के सरकारी वकील चंद्र प्रताप सिंह मंगलवार को अपने सम्राट अशोक नगर स्थित आवास से बरेली जंक्शन पर आए थे. बताया जाता है कि उनको यहां से ट्रेन पकड़ कर लखनऊ जाना था. मगर, जंक्शन के प्लेटफॉर्म 6 की सीढ़ियों पर चढ़ते समय अचानक तबीयत बिगड़ गई. वह काफी देर प्लेटफार्म की सीढ़ियों के पास बैठ गए. कुछ ही देर में बेहोश हो गए.
उनको प्लेटफार्म के अन्य यात्रियों ने देखा, तो बरेली जंक्शन पर स्थित राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) थाने को सूचना दी. इसके साथ ही स्टेशन मास्टर को बताया. स्टेशन मास्टर की सूचना पर रेलवे अस्पताल के डॉक्टर के साथ ही जिला अस्पताल से एंबुलेंस पहुंच गई. जिला अस्पताल में उनको इलाज के लिए भर्ती किया गया. मगर, डॉक्टरों ने उनकी पहले ही मौत होने की बात बताई. डॉक्टर ने हार्ट अटैक से मौत होने की बात कही. कोतवाली पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरा. इसके साथ ही परिजनों को सूचना दी.
घर में मचा कोहराम
बताया जाता है कि सरकारी वकील सुबह बदायूं से बरेली को चले थे. उनकी पत्नी ने कल जाने को कहा था. मगर, वह नहीं माने. वह बरेली जंक्शन से ट्रेन पकड़ने को आ गए. मगर, उनको मौत हो गई. इससे परिवार में कोहराम मच गया. सरकारी वकील की मौत की सूचना से बरेली और बदायूं जनपद के वकीलों में शोक की लहर दौड़ गई. बताया जाता है कि बदायूं कचहरी में शोक संवेदना व्यक्त कर काम बंद कर दिया गया है.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली