15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Road Accident: बदायूं में ट्रॉली से टकराई कार, परिवार के चार सदस्यों की मौत, शादी समारोह से लौट रहे थे वापस

बदायूं जनपद में भीषण सड़क हादसे में परिवार के चार सदस्यों की मौत के बाद मातम का माहौल है. परिवार के सदस्य वैवाहिक समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे, इसी दौरान कार के ट्रॉली से टकराने के कारण हादसा हुआ. ट्रैक्टर-ट्राली सड़क पर लावारिस हालत में खड़ी थी. ट्रैक्टर मालिक की तलाश की जा रही है.

Budaun: यूपी में बदायूं जनपद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में शनिवार रात कार की ट्रॉली से भीषण टक्कर हो गई. मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे पर गांव दहेमी के पास हुए इस हादसे में कार में सवार दादी-नाती समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो बच्चों समेत चार लोग घायल हो गए.

बताया जा रहा है कि बदायूं में कुंवरगांव थाना क्षेत्र के गांव अर्सिस बर्खिन निवासी पीतांबर के फुफेरे भाई की शादी संभल जनपद के चंदौसी में थी. शादी में शामिल होने के लिए पीतांबर के परिजनों के साथ रिश्ते के भाई भी अपने बच्चों समेत गए थे. शनिवार को रात पीतांबर और परिवार के लोग अलग-अलग वाहनों से लौट रहे थे.

इनमें एक कार में पीतांबर और उसके रिश्तेदार थे, जबकि दूसरी कार में पीतांबर की मां सूरजवती, बेटा अरनव, चचेरे भाई टीटू का पुत्र हर्ष, भाई जितेंद्र यादव की पत्नी शशि, पीतांबर की पत्नी मित्तल यादव, तीन वर्षीय बेटी शिवान्या, टीटू की दो वर्षीय पुत्री अनवी थीं.

Also Read: UP Weather Update: यूपी में मानसून पश्चिम की ओर पकड़ रहा रफ्तार, कई जगह बारिश से बदला मौसम, अलर्ट जारी

पीतांबर का भाई जितेंद्र कार चला रहा था. इसी दौरान सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे पर गांव दहेमी के पास तपसी आश्रम के सामने रोड किनारे खड़ी ट्रॉली से कार टकरा गई. हादसे में पीतांबर का पुत्र अरनव (5 वर्ष), अरनव की दादी सूरजवती (55 वर्ष), टीटू का पुत्र हर्ष (7 वर्ष), जितेंद्र की पत्नी शशि (26 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई.

वहीं पीतांबर की पत्नी मित्तल यादव, पुत्री शिवान्या, टीटू की पुत्री अनवी, भाई जितेंद्र यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. कार की बॉडी काटकर उसके अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया. इसके बाद घायलों को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया. गंभीर रूप से घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

हादसे की जानकारी मिलने पर गांव में शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गई. परिजनों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे. लोग घायल परिजनों की जानकारी लेने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे. सीओ आलोक मिश्रा ने बताया कि कार की अधिक गति और सड़क पर ट्रैक्टर-ट्राली छोड़ने से दुर्घटना हुई. ट्रैक्टर मालिक की तलाश की जा रही है. दुर्घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें