28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bareilly News: ट्रेन की चपेट में आने से बदायूं के युवक की मौत, रेलवे ट्रैक पार करते समय हुआ हादसा

बदायूं जिले का एक युवक बुधवार सुबह बरेली में डॉक्टर से दवा लेने आया था. इसी दौरान क्रॉसिंग पर ट्रेन आ गई. ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में ट्रेन से कटकर बदायूं के एक युवक की मौत हो गई. वह रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहा था. इसी दौरान अचानक ट्रेन आ गई. ट्रेन की चपेट में आने से युवक की जान चली गई. जीआरपी ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही परिजनों को घटना की जानकारी दी.

दवा लेने आया था बरेली

दरअसल, जनपद बदायूं के बिनावर थाने के कुंडरा गांव निवासी गिरीश कुमार (28 वर्ष) बुधवार सुबह बरेली डॉक्टर से दवा लेने आया था. वह काफी दिनों से बीमार था. बदायूं रोड पर नेकपुर चीनी मिल के पास प्राइवेट बस से उतरने के बाद वह पैदल चौपला की तरफ आ रहा था.

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

इसी दौरान क्रॉसिंग पर ट्रेन आ गई. ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई. राहगीरों ने जीआरपी थाने को सूचना दी. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरा. इसके बाद परिजनों को हादसे की खबर दी. गिरीश की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया.

Also Read: Bareilly News: संविदा कर्मी की मौत के 3 साल बाद जागी पुलिस, बिजली विभाग के JE-SDO और ठेकेदार पर FIR

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें