18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News : बगहा में दोस्त ने अपने ही दोस्त का रेता गला, प्रेम प्रसंग में किया हत्या का प्रयास

बगहा में एक प्रेम प्रसंग मामले में एक दोस्त ने अपने ही खास दोस्त की चाकू से गला रेत हत्या करने का प्रयास किया है. जिसके बाद घायल नबीउल्लाह ने करीब तीन किलोमीटर की दूरी तय कर जख्मी हालत में अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचा.

बगहा में एक प्रेम प्रसंग मामले में एक दोस्त ने अपने ही खास दोस्त की चाकू से गला रेत हत्या करने का प्रयास किया है. बता दे कि घायल युवक नगर थाना के पवारिया टोला निवासी अब्दुल जब्बार का 27 वर्षीय पुत्र नबीउल्लाह के रूप में की गई हैं. यह दूसरा दोस्त पटखौली ओपी थाना क्षेत्र के नरवल बोरवल पंचायत के गोईती गांव निवासी शिवनाथ चौधरी का 24 वर्षीय पुत्र उमेश चौधरी है. दोनों की छीना झपटी में उसके हाथ में चाकू से जख्म की चोट आयी हैं.

बाल पकड़कर गला रेता 

गौरतलब हो कि दोनों दोस्तों के बीच लड़की को लेकर विवाद हो गया था और इसी दौरान उमेश चौधरी ने नबीउल्लाह को रास्ते से हटाने के लिए साजिश रच डाला. और जब नबीउल्लाह को काम करते वक्त देर रात हो गई तो उमेश नबीउल्लाह को बाइक से छोड़ने उसके घर पवरिया टोला ढंढी से सोझी घाट होते सरेही रास्ता आ रहा था. जबकि बाइक नबीउल्लाह चला रहा था. जिसपर पीछे उमेश बैठा था और सुन सान रास्ता देख पीछे से नबीउल्लाह का बाल पकड़कर गला रेत दिया और दोनों में छीना झपटी हुई. जिस दौरान उमेश के हाथ में चाकू से भी चोट आ गया. और घायल नबीउल्लाह ने करीब तीन किलोमीटर की दूरी तय कर जख्मी हालत में अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचा.

गर्दन पर धारदार हथियार से वार

ड्यूटी में तैनात चिकित्सक ने घायल युवक की प्राथमिक उपचार किया और गंभीर स्थिति को देख उसे बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया. वही चिकित्सक ने बताया कि युवक के गर्दन पर धारदार हथियार से वार किया गया. बेहतर इलाज की जरूरत है. वही दूसरी ओर उमेश चौधरी भी हाथ कटा हुआ लेकर अस्पताल पहुंचा. जिसका प्राथमिक उपचार किया जो खतरे से बाहर हैं चिकित्सक ने बताया कि हाथ पर हल्की चाकू से चोट आयी हैं. चिकित्सक ने इसकी सूचना नगर थाना को दी .

लड़की को लेकर पूर्व में विवाद हुआ था

मौके पर नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंच कर वस्तु स्थिति को अवगत होते हुए मौके से पटखौली ओपी पुलिस को सूचना देते हुए उमेश चौधरी को हिरासत में लेकर नगर थाना लाया. वही इस मामले में पटखौली ओपी प्रभारी लाल बाबू प्रसाद यादव ने बताया कि दोनों युवक के बीच लड़की को लेकर पूर्व में विवाद हुआ था. जिसको लेकर उमेश चौधरी ने साजिश के तहत नबीउल्लाह को रास्ते से हटाने के लिए या घटना को अंजाम दिया है. इस मामले में पुलिस ने घटनास्थल से बाइक, मोबाइल जब्त किया है.

न्यायिक हिरासत में भेजा गया युवक 

वही पुलिस थाना में कांड अंकित कर पूछताछ के बाद उमेश चौधरी को न्यायिक हिरासत बगहा भेज दिया. वही पुलिस मामले में अग्रेतर कार्रवाई कर रही है. वही उन्होंने बताया कि नबीउल्लाह को बेतिया से इलाज के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया है. युवक की स्थिति काफी गंभीर है ,

बिल्डिंग का कारोबार करते थे दोनों दोस्त

बता दे कि दोनों दोस्त बाहर में रहकर एक साथ बिल्डिंग का काम किया करते थे. कुछ दिन पहले दोनों को बगहा के एक कंपनी में वेल्डिंग का काम करने लगे. कंपनी द्वारा सोझी घाट पर पुल का निर्माण कराया जा रहा है. इसी काम में दोनों एक साथ कार्य कर रहें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें