Dilip Kumar की हूबहू कॉपी लगते हैं Baghban फेम Aman Verma, कुछ ऐसे दिया Tragedy King को ट्रिब्यूट
baghban fame Aman Verma pays tribute to Dilip Kumar, shared his recreated photograph: लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेता और एंकर अमन वर्मा बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के निधन से गहरा दुख व्यक्त किया हैं. अभिनेता ने महान अभिनेता की एक और तस्वीर के साथ अपनी एक रिकंस्ट्रक्टेड फेटो शेयर की, जिसमें वह बिल्कुल उनके जैसा दिखते हैं. अभिनेता ने दिलीप साहब को श्रद्धांजलि देते हुए एक लंबा नोट लिखा उन्हें श्रद्धांजली दी.
लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेता और एंकर अमन वर्मा बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के निधन से गहरा दुख व्यक्त किया हैं. अभिनेता ने महान अभिनेता की एक और तस्वीर के साथ अपनी एक रिकंस्ट्रक्टेड फेटो शेयर की, जिसमें वह बिल्कुल उनके जैसा दिखते हैं. अभिनेता ने दिलीप साहब को श्रद्धांजलि देते हुए एक लंबा नोट लिखा उन्हें श्रद्धांजली दी.
Tragedy King को ट्रिब्यूट
उनके निधन पर दुख व्यक्त करते हुए, अमन ने लिखा, “तो आखिरकार हमारे इंडस्ट्री ने महान अभिनेता को खो दिया है. हम सभी युगों से उसके प्रतिरूप प्रतीत होते हैं.”
कौन हैं अमन वर्मा
अमन वर्मा ने टेलीविजन का मशहूर शो इंडियन आइडल, शांति, सीआईडी, औरत, क्यूोंकी सास भी कभी बहू थी, कुमकुम जैसे सुपरहिट शो का हिस्सा रह चुके हैं.
बुधवार 7 जुलाई को दिलीप कुमार ने ली अंतिम सांस
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार का निधन बुधवार 7 जुलाई 2021 हो गया है. 98 साल के दिलीप कुमार को सांस लेने में दिक्कत के चलते 29 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बुधवार की सुबह 7.30 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली.
दिलीप कुमार की हिट फिल्में
करीब पांच दशक के एक्टिंग करियर में 65 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. दिलीप कुमार की कुछ फिल्में हैं- अंदाज (1949), आन (1952), दाग (1952), देवदास (1955), आजाद (1955), Mughal-e-Azam (1960), Gunga Jamuna (1961), Ram Aur Shyam (1967) जैसी फिल्मों में नज़र आए.
1976 में दिलीप कुमार ने काम से पांच साल का ब्रेक लिया. उसके बाद 1981 में उन्होंने क्रांति फिल्म से वापसी की. इसके बाद वो शक्ति (1982), मशाल (1984), करमा (1986), सौदागर (1991). उनकी आखिरी फिल्म किला (Qila) थी जो 1998 में रिलीज हुई.
8 बार फिल्म फेयर के बेस्ट एक्टर अवार्ड से सम्मानित हो चुके हैं दिलीप कुमार
दिलीप कुमार को 8 बार फिल्म फेयर के बेस्ट एक्टर अवार्ड से नवाजा जा चुका है. 1995 में उन्हें भारतीय फिल्मों के सर्वोच्च सम्मान दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. अपने पांच दशकों के करियर में दिलीप साहब ने कई अवॉर्ड्स जीते थे. इसमें 8 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स (बेस्ट एक्टर), एक फिल्मफेयर का लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, नेशनल फिल्म अवॉर्ड, पद्मभूषण, पद्म विभूषण, दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड और पाकिस्तान सरकार द्वारा दिया सर्वोच्च नागरिक सम्मान निशां-ए-पकिस्तान शामिल हैं.
Posted By: Shaurya Punj