बाघमारा विधायक ढुलू महतो की पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- मेरे पति को जेल में जान का खतरा, नहीं हो रहा इलाज

बाघमारा के बीजेपी विधायक ढुलू महतो की पत्नी सावित्री देवी गंभीर आरोप लगाते हुए उनके पति को जान का खतरा होने की बात कही. साथ ही कहा कि सरकार और जिला प्रशासन पर भरोसा नहीं है. हेमंत सरकार में मेरे पति लगातार प्रताड़ित हो रहे हैं. वहीं धनबाद जेल में बंद ढुलू महतो का उपचार भी सहीं से नहीं हो रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2023 8:37 PM

Jharkhand News: धनबाद के बाघमारा के विधायक ढुलू महतो की पत्नी सावित्री देवी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि धनबाद मंडल कारा में बंद उनके पति को जान का खतरा है. उन्हें कौलाइटिस की गंभीर बीमारी है. इलाज के लिए बाहर जाने वाले थे. लेकिन, कानून का सम्मान करते हुए स्थानीय कार्ट में सरेंडर किया. लेकिन, जेल में उनका उपचार नहीं हो रहा है.

हेमंत सरकार के टारगेट में हैं विधायक

सावित्री देवी ने कहा कि उनके पति ढुलू महतो हेमंत सरकार के टारगेट में है. पिछले ढाई वर्षों के दौरान सरकार के इशारे पर स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा बाघमारा विधायक के खिलाफ दर्जनों मुकदमा किया. बिना सर्च वारंट के उनके घर की तलाशी ली गयी. तलाशी के दौरान उनसे (विधायक की पत्नी से) पुलिस अधिकारियों ने अभ्रद व्यवहार किया. कहा कि उनको तथा उनके परिवार को कोर्ट पर पूरा भरोसा है. जल्द ही कोर्ट में याचिका दायर करेंगे. जेल में उनके जान को खतरा है. इस तथ्य से कोर्ट को अवगत करायेंगे.

Also Read: रामगढ उपचुनाव पर कांग्रेस का मंथन, अविनाश पांडेय बोले- सहयोगियों के साथ मजबूती से लड़ेंगे इलेक्शन

सीबीआई से जांच कराए सरकार

सावित्री देवी ने कहा कि उनके पति ढुलू महतो के खिलाफ राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा दर्ज सभी मुकदमों की जांच सीबीआई से होनी चाहिए. पिछली बार जब विधायक जेल में थे. उस दौरान भी आठ मुकदमे दर्ज हुए. सीबीआई जांच से दूध का दूध, पानी का पानी हो सके. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जलेश्वर महतो तथा पूर्व बियाडाध्यक्ष विजय कुमार झा भी उनके पति के खिलाफ साजिश रचते रहते हैं. इस दौरान धनबाद जिला परिषद की अध्यक्ष शारदा देवी, भाजपा के महानगर जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, मानस प्रसून, मिल्टन पार्थ सारथी, रमेश राही, मनीष साव, शेखर सिंह भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version