23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Baglamukhi Jayanti 2023: बगलामुखी माता की जयंती पर ऐसे करें पूजा, जानें इससे क्या है लाभ

Baglamukhi Jayanti 2023: इस साल 28 अप्रैल यानी कल बगलामुखी माता की आराधना की जाएगी. कहते हैं कि इसी पावन दिन मां बगलामुखी का प्राकट्य हुआ था. बता दें कि मां बगलामुखी को पीला रंग बेहद पसंद है, इसीलिए इन्हें पीताम्बरा भी कहकर लोग पुकारते हैं.

Baglamukhi Jayanti 2023: वैशाख शुक्ल अष्टमी के शुभ दिन मां बगलामुखी की जयंती मनाई जाती है. इस साल 28 अप्रैल यानी कल बगलामुखी माता की आराधना की जाएगी. कहते हैं कि इसी पावन दिन मां बगलामुखी का प्राकट्य हुआ था. बता दें कि मां बगलामुखी को पीला रंग बेहद पसंद है, इसीलिए इन्हें पीताम्बरा भी कहकर लोग पुकारते हैं. आज हम आपको बगलामुखी माता के पूजन और उससे होने वाले लाभ के बारे में बताएंगे.

बगलामुखी जयंती शुभ मुहूर्त

इस दिन 11:58 ए.एम से 12:49 पी.एम, मां बगलामुखी के पूजा का विधान है.

इसके अलावा सुबह 03:57 ए.एम से 04:41 ए.एम का समय उत्तम है.

मां बगलामुखी की ऐसे करें पूजा, जानें सारी विधि

अगर आप मां बगलामुखी की विशेष कृपा पाना चाहते हैं, तो जैसा कि हमने पहले भी बताया कि मां बगलामुखी को पीला रंग बहुत पसंद है इसलिए अपने घर के उत्तर दिशा में पीला कपड़ा पहनकर माता की फोटो रखें और फिर पीले रंग के फूलों से उनकी सच्चे मन से और पूरे विधि-विधान के साथ पूजा करें. साथ ही भोग के रूप में बेसन का लड्डू जरूर चढ़ाएं. ऐसी मान्यता है कि बताए गए विधि विधान से बगलामुखी जयंती पर माता की साधना व उपासना करने से आपकी सभी तरह की परेशानियां हमेशा के लिए दूर हो जाएंगी और आपका जीवन सुखमय हो जाएगा.

मां बगलामुखी की पूजा के क्या हैं लाभ

मां बगलामुखी की सच्ची अराधना करने से आपको मनचाहा वरदान प्राप्त होगा और साथ ही शत्रुनाश, वाकसिद्धि, वाद-विवाद में भी आपको सफलता हासिल होगी. इस मां बगलामुखी जयंती पर आपके सारे अरमान जो पूरे नहीं हो पा रहे हैं उसके लिए पूजा करें और मां से मांगे देखिएगा मां बगलामुखी आपकी मनोकामना ज़रूर पूरी करेगी और काफी शुभ एवं लाभ पहुंचाएगी।

बगलामुखी माता के पूजन से फायदा

  • 1. शत्रुओं पर विजय.

  • 2. जीवन के कष्ट से छुटकारा.

  • 3. ब्रह्म ज्ञान की प्राप्ति.

  • 4. परेशानियों से राहत.

  • 5. नकारात्मक शक्तियों से मुक्ति.

  • 6. कोर्ट कचहरी के विवादों का निपटारा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें