कोलकाता (विकास गुप्ता) : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के प्रसिद्ध काली घाट मंदिर के पास रविवार को उस वक्त हलचल मच गयी, जब कुछ लोगों ने मंदिर के पास मुखर्जी घाट पर 10, 20, 50, 100 और 500 रुपये के जले नोटों के टुकड़े देखे. खबर जल्दी ही पूरे इलाके में फैल गयी. थोड़ी ही देर में रुपये बटोरने के लिए सैकड़ों लोग वहां पहुंच गये. खबर पाकर कालीघाट थाना की पुलिस भी पहुंची.
लोगों ने बताया कि मंदिर के निकट मौजूद मुखर्जी घाट के किनारे रुपये से भरी बोरियां देख लोगों ने उसे खोला. बोरियों में 10, 20, 50, 100 और 500 रुपये के नोट भरे थे. एक-एक नोट के 2-3 टुकड़े कर दिये गये थे. बोरियों के पास कुछ रुपये घाट के किनारे खुले में पड़े थे. उनमें आग लगा दी गयी थी.
Also Read: बंगाल चुनाव 2021 पर माकपा की बैठक 30-31 जनवरी को, बंगाल इकाई पर गिर सकती है गाज
काली घाट थाना के पुलिसकर्मियों का कहना है कि प्राथमिक जांच में सभी रुपये असली प्रतीत हो रहे हैं. प्राथमिक तौर पर लग रहा है कि रुपये यहां लाकर फेंकने वाले ने ही कुछ बोरियों में आग लगा दी होगी, लेकिन इतने रुपये किनके हैं, इसे यहां किसने और क्यों फेंका, इसका पता लगाने के लिए आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जा रही है. फॉरेंसिक जांच कराने के लिए कुछ नोट के सैंपल भेजे गये हैं.
Also Read: …तो सार्वजनिक रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लूंगा, ममता बनर्जी के भतीजा अभिषेक बनर्जी ने कहा
Posted By : Mithilesh Jha