15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बागतुई हत्याकांड: टीएमसी नेता भादू शेख की हत्या के मुख्य आरोपी न्यूटन शेख हथियार के साथ अरेस्ट

पिछले वर्ष 21 मार्च की रात रामपुरहाट थाना इलाके की बड़साल ग्राम पंचायत के उपप्रधान और तृणमूल नेता भादू शेख की बागतुई गांव मोड़ के पास बम मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद ही भादू शेख के समर्थकों ने बागतुई गांव में दस घरों में आग लगाकर दस लोगों को जिंदा जला दिया था.

बीरभूम, मुकेश तिवारी: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले की माड़ ग्राम थाना पुलिस ने गुरुवार को विष्णुपुर ग्राम में छापेमारी अभियान चलाकर तृणमूल के उपप्रधान भादू शेख की हत्या मामले में फरार मुख्य आरोपी न्यूटन शेख को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अरेस्टिंग के बाद उसे अदालत में पेश किया. अब उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी. सीबीआई को भी उसकी तलाश थी. सीबीआई भी उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. आपको बता दें कि टीएमसी नेता भादू शेख की हत्या के खिलाफ उसके समर्थकों ने 10 लोगों को जिंदा जला दिया था.

10 लोगों को जला दिया था जिंदा

बताया जा रहा है कि पिछले वर्ष 21 मार्च की रात रामपुरहाट थाना इलाके की बड़साल ग्राम पंचायत के उपप्रधान और तृणमूल नेता भादू शेख की बागतुई गांव मोड़ के पास बम मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद ही भादू शेख के समर्थकों ने बागतुई गांव में दस घरों में आग लगाकर दस लोगों को जिंदा जला दिया था.

Also Read: कलकत्ता हाईकोर्ट: बागतुई हत्याकांड के मुख्य आरोपी लालन शेख की सीबीआई हिरासत में मौत की एसआईटी जांच के आदेश

एसआईटी के बाद अब जांच कर रही सीबीआई

इस नरसंहार की जांच के लिए पहले एसआईटी गठित की गयी थी. बाद में हाईकोर्ट के निर्देश के बाद मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गयी थी. हत्या मामले में फरार मुख्य आरोपी न्यूटन शेख को पुलिस ने हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया है. आज गुरुवार को रामपुरहाट महकमा अदालत में पेश किया गया. अब पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. बताया जाता है कि सीबीआई भी न्यूटन शेख को तलाश रही थी. न्यूटन की गिरफ्तारी के बाद जल्द ही सीबीआई भी उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.

Also Read: पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में पूर्व बर्दवान जिले से 747 प्रत्याशी हुए निर्विरोध निर्वाचित

एक साल से फरार था न्यूटन

बताया जाता है कि भादू शेख हत्याकांड का मुख्य आरोपी न्यूटन शेख पिछले एक साल से फरार चल रहा था. दो-तीन दिन पहले माड़ग्राम थाने के विष्णुपुर गांव में अपनी नवविवाहिता पत्नी के पास आया था. खबर मिलने पर पुलिस ने आज सुबह घर पर छापा मारा. माड़ग्राम थाने की पुलिस ने उसे बंदूक और एक कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि न्यूटन शेख के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. बागतुई हत्याकांड की रात गांव में सोना शेख के घर में तोड़फोड़ की गयी थी. कथित तौर पर यह भादू शेख का समर्थक है. पुलिस ने अगले दिन सुबह उसके घर से सात लोगों के जले हुए शव बरामद किए थे. हालांकि, बाद में बागतुई गांव में आग लगने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई थी. इससे पहले इसी भादु शेख की हत्या के मामले में फैजल शेख उर्फ ​​पलाश शेख को बागतुई गांव से गिरफ्तार किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें