Jharkhand News: पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत बरसोल और बहरागोड़ा थाना प्रभारी को SSP प्रभात कुमार ने सस्पेंड कर दिया है. बरसोल थाना प्रभारी शशि कुमार बहरागोड़ा थाना से जब्त डीजल एवं केरोसिन तेल चोरी कर बेचने का आरोप लगा है. वहीं, बहरागोड़ा थाना प्रभारी गौरव कुमार पर इस मामले में 14 माह बीत जाने के बाद भी शशि कुमार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं किये जाने के आरोप में सस्पेंड किया गया.
क्या है मामला
वर्तमान बरसोल थाना प्रभारी शशी कुमार जब बहारागोड़ा थाना में अवर निरीक्षक के पद पर पदस्थापित थे, उस वक्त बहरागोड़ा थाना प्रभारी कुमार सौरभ छुट्टी में चले जगह जाने के बाद शशि कुमार द्वारा अवैध रूप से जब्त डीजल और केरोसिन तेल को रातों-रात थाना से ही बेचने का आरोप लगा था. इस मामले में तत्कालीन थाना प्रभारी के पद पर प्रभार में रहे बहरागोड़ा इंस्पेक्टर रफाएल मुर्मू द्वारा स्टेशन डायरी में भी इस बात का उल्लेख किया गया था. इस पर जांच चल रही थी. बताया गया कि उस समय उक्त अवर निरीक्षक को वरीय पुलिस अधिकारियों ने थाना हाजत में भी बंद कर दिया था. घाटशिला एसडीपीओ कुलदीप टोप्पो को इसका जांच का जिम्मा दिया गया था. जांच में मामले की सत्यता पाये जाने पर जमशेदपुर वरीय पुलिस अधीक्षक (Senior Superintendent of Police-SSP) प्रभात कुमार ने दोनों को निलंबित कर दिया है.
इस मामले को उजागर करने वाले पुलिस अधिकारी हुए थे सस्पेेंड
मालूम हो कि बहरागोड़ा थाना में तत्कालीन सहायक अवर निरीक्षक विनय कुमार सिंह ने इस मामले को उजागर किया गया था. उन्होंने इस मामले में तत्कालीन SSP को भी इसकी जानकारी देकर शिकायत किया था. उस समय शिकायतकर्ता विनय सिंह को ही वरीय पुलिस पदाधिकारी द्वारा निलंबित कर दिया गया था तथा शशि कुमार को बड़सोल थाना प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया था.
Also Read: पूर्वी सिंहभूम के धलभूमगढ़ में अवैध शराब गिरोह का खुलासा, घाटशिला से सरगना हुआ गिरफ्तार
डीजल और केरोसिन की जगह पानी भरकर दर्शाया गया
इस मामले में कई बार जांच पड़ताल हुई. मामले को कहीं न कहीं रफा-दफा कर दिया गया था. जब कोर्ट द्वारा जब्त किए गए डीजल को पेश करने के लिए निर्देश दिया गया तब डीजल और केरोसिन की जगह पानी भर कर इसे दर्शा दिया गया था.