Loading election data...

राजकीय सम्मान के साथ शहीद गणेश हांसदा की बहरागोड़ा में हुई अंत्येष्टि, आखिरी विदाई को उमड़ा जनसैलाब

बहरागोड़ा : लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों से हिंसक झड़प में शहीद गणेश हांसदा की अंत्येष्टि आज राजकीय सम्मान के साथ की गई. शहीद का पार्थिव शरीर आज सुबह 10:30 बजे हेलीकॉप्टर से बहरागोड़ा के कोसा फलिया गांव पहुंचा. पार्थिव शरीर के पहुंचते ही पूरे गांव के लोग रो पड़े. सबकी आंखें नम थीं. ग्रामीणों का हुजूम अपने लाल को देखने के लिए उमड़ पड़ा. जय हिंद के नारे से इलाका गूंजायमान हो गया. इस दौरान शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्प वर्षा की गई.

By Panchayatnama | June 19, 2020 1:54 PM

बहरागोड़ा : लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों से हिंसक झड़प में शहीद गणेश हांसदा की अंत्येष्टि आज राजकीय सम्मान के साथ की गई. शहीद का पार्थिव शरीर आज सुबह 10:30 बजे हेलीकॉप्टर से बहरागोड़ा के कोसा फलिया गांव पहुंचा. पार्थिव शरीर के पहुंचते ही पूरे गांव के लोग रो पड़े. सबकी आंखें नम थीं. ग्रामीणों का हुजूम अपने लाल को देखने के लिए उमड़ पड़ा. जय हिंद के नारे से इलाका गूंजायमान हो गया. इस दौरान शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्प वर्षा की गई.

राजकीय सम्मान के साथ शहीद गणेश हांसदा की बहरागोड़ा में हुई अंत्येष्टि, आखिरी विदाई को उमड़ा जनसैलाब 3
शहीद गणेश की अंत्येष्टि

शहीद गणेश हांसदा का पार्थिक शरीर सेना के वाहन से घर तक लाया गया. शहीद गणेश की मां एवं परिजन शव से लिपट कर रो पड़े. घर से कुछ दूर शहीद की पैतृक जमीन में ही दाह संस्कार किया गया. घर से सेना के जवान पार्थिव शरीर को लेकर दाह संस्कार स्थल पहुंचे और फिर शहीद गणेश हासंदा को अंतिम सलामी देने के साथ अंत्येष्टि की गई.

राजकीय सम्मान के साथ शहीद गणेश हांसदा की बहरागोड़ा में हुई अंत्येष्टि, आखिरी विदाई को उमड़ा जनसैलाब 4
सांसद एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने दी श्रद्धांजलि

कोसा फलिया गांव में सांसद विद्युतवरण महतो, भाजपा नेता डॉ दिनेश गोस्वामी, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश षाडंगी, घाटशिला के एसडीओ अमर कुमार, एसडीपीओ राज कुमार मेहता समेत तमाम पदाधिकारियों ने शहीद को श्रद्धांजलि दी.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version