रणबीर कपूर की तरह कोई भी सेलिब्रिटी हमारे धर्म पर टिप्पणी करता है तो इसका विरोध करेंगे: बजरंग दल

अंकित चौबे ने एएनआई से बात करते हुए कहा, 'रणबीर कपूर को देश के हिंदू युवाओं के बीच एक आदर्श माना जाता है और उनकी सभी फिल्मों को नेटिजन्स से शानदार प्रतिक्रिया मिलती है. लेकिन एक पाकिस्तानी एंकर के सामने 'बीफ' खाने का उनका बयान स्वीकार्य नहीं है.

By Budhmani Minj | September 8, 2022 1:09 PM

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के खिलाफ बजरंग दल के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया जब दंपति उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर दर्शन के लिए पहुंचा था. इस वजह से रणबीर और आलिया मंदिर में दर्शन नहीं कर पाये. ‘रॉकस्टार’ एक्टर के विवादास्पद ‘बीफ’ बयान को लेकर लगातार उनकी आलोचना हो रही है. बजरंग दल के सदस्य अंकित चौबे ने कहा कि रणबीर और आलिया को मंदिर परिसर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी, क्योंकि रणबीर ने उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत किया है.

रणबीर कपूर का बयान स्वीकार्य नहीं है

अंकित चौबे ने एएनआई से बात करते हुए कहा, ‘रणबीर कपूर को देश के हिंदू युवाओं के बीच एक आदर्श माना जाता है और उनकी सभी फिल्मों को नेटिजन्स से शानदार प्रतिक्रिया मिलती है. लेकिन एक पाकिस्तानी एंकर के सामने ‘बीफ’ खाने का उनका बयान स्वीकार्य नहीं है और हमने इसका विरोध किया. अगर कोई हमारे धर्म और संस्कृति के बारे में इस तरह की बात करेगा तो उसका विरोध किया जाएगा.’


बजरंग दल इसका फिर से विरोध करेगा

उन्होंने आगे कहा, ‘हमें पता चला कि रणबीर बाबा महाकाल मंदिर में आशीर्वाद लेने आ रहे हैं और हमने इसका विरोध किया. भविष्य में भी अगर कोई बॉलीवुड सेलिब्रिटी हमारे धर्म और संस्कृति पर इस तरह की टिप्पणी करता है तो बजरंग दल इसका फिर से विरोध करेगा.’

प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए करना पड़ा लाठीचार्ज

बजरंग दल के सदस्यों फिल्म के विरोध में महाकालेश्वर मंदिर में काले झंडे और तख्तियां लिए हुए थे. स्थानीय पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में ले लिया और कुछ प्रदर्शनकारियों को सुरक्षा भंग करने के लिए अधिकारियों ने उनपर लाठीचार्ज भी किया. एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने एक दक्षिणपंथी कार्यकर्ता के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 353 (लोक सेवक को उसके कर्तव्य के निर्वहन से रोकने के लिए हमला या आपराधिक बल) के तहत कार्रवाई की. बता दें कि, महाकालेश्वर मंदिर देश के 12 ‘ज्योतिर्लिंगों’ में से एक है जहां हर दिन हजारों भक्त दर्शन के लिए आते हैं.

मंदिर के पुजारी ने कही ये बात

मंदिर के पुजारी आशीष ने बताया कि विरोध के बीच फिल्म ब्रह्मास्त्र के निर्देशक अयान मुखर्जी ने महाकाल के दर्शन किए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लाठीचार्ज के बावजूद प्रदर्शनकारियों ने दंपती को मंदिर परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया. रणबीर और आलिया के मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचते ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाने शुरू कर दिए.

Also Read: रणबीर-आलिया के पक्ष में उतरीं शिवसेना सांसद, PM मोदी संग एक्टर्स की तस्वीर शेयर कर बोलीं- फोटो सेशन से…
11 साल पुराने कमेंट की वजह से आलोचना झेल रहे रणबीर कपूर

गौरतलब है कि, रणबीर कपूर को अपने 11 साल पुराने कमेंट की वजह से इस समय सोशल मीडिया पर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. ‘ब्रह्मास्त्र’ के निर्देशक अयान मुखर्जी ने हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, “मुझे बुरा लगा कि रणबीर और आलिया मेरे साथ नहीं आ सके.” यह फिल्म 9 सितंबर को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. फिल्म में रणबीर और आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और दक्षिण अभिनेता नागार्जुन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

Next Article

Exit mobile version