कानपुर: द केरला स्टोरी (The kerla story) को लेकर देश भर में जारी सियासत से कानपुर भी अछूता नहीं रहा है. यहां बजरंग दल ने हिन्दू समाज से आने वाली लड़कियों को मुफ्त में ‘द केरला स्टोरी’ फ़िल्म दिखाने की घोषणा की है. बजरंग दल ने इसके लिए सिनेमा हाल भी बुक कर दिया है. प्रचार प्रसार के लिए बजरंग दल के कार्यकर्ता शहरभर में गर्ल्स स्कूल-कॉलेजों बाहर पोस्टर लगा रहे हैं.
बजरंग दल के जिला संयोजक कृष्णा तिवारी का कहना है संगठन ने निर्णय लिया है कि हिन्दू बहनों को निःशुल्क में ‘द केरला स्टोरी’को दिखाया जाए. द केरला स्टोरी फ़िल्म में लव जेहाद(love jehad) करने वालो को बेनकाब किया गया हैं.फ़िल्म में यह दिखाया गया है कि हिंदू बहनों को विशेष समुदाय के लोग लव जेहाद का शिकार बनाते हैं और कैसे उनकी जिंदगी बर्बाद कर देते हैं. इस फिल्म को हर हिंदू बहन को देखनी चाहिए. कृष्णा तिवारी ने बताया कि इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए संगठन हिंदू बहनों के लिए थिएटर बुक करा कर मुफ्त में फिल्म दिखाने का काम कर रहा है.
बजरंग दल(Bajrang Dal) ने हिंदू बहनों को केरला स्टोरी दिखाने के लिए लिए 21 मई 2023 (रविवार ) को शहर के नावेल्टी सिनेमा थिएटर बुक करा दिया है. हिंदू समाज के लोगों से अपील है कि सभी इस फिल्म को परिवार के साथ देखें. संगठन के द्वारा पहले 500 लड़कियों को फिल्म दिखाए जाने का निर्णय लिया गया है. उनका यह भी उद्देश है कि ज्यादा से ज्यादा टीन एजर्स बालिकाओं तक इस फिल्म की कहानी पहुंचे. जो लड़कियां फिल्म देखें वह अपने मिलने वाली दोस्तों को भी इस स्टोरी के बारे में बताएं और उन्हें जागृत करने का काम करें.
रिपोर्ट: आयुष तिवारी