अलीगढ़. यूपी के अलीगढ़ में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को थाना सासनी गेट का घेराव कर हल्ला बोल प्रदर्शन किया. इस दौरान थाने में हर-हर महादेव, जय श्री राम के नारे लगे. दरअसल बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कानून व्यवस्था में बरती जा रही लापरवाही को लेकर थाने के अंदर पुलिस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. वहीं थाने के घेराव की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. इस दौरान पुलिस अधिकारी बजरंग दल कार्यकर्ताओं को शांत कराने में जुटे रहे.
बजरंग दल संयोजक भरत गोस्वामी ने बताया कि पिछले 2 महीने में दर्ज 4 मुकदमें में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. जिसमें जानलेवा हमला, लव जिहाद और मुसलमानों द्वारा हिंदू व्यक्ति पर जानलेवा हमला के मामले में पुलिस हाथ पर हाथ रख बैठी रही. भरत गोस्वामी ने आरोप लगाया कि एक केस में पीड़ित से तहरीर बदल कर दूसरी तहरीर लिखकर कमजोर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया. जिसमें पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई. वहीं एक हिंदू महिला के साथ दो मुस्लिम लड़कों ने नशीला पदार्थ खिलाकर गैंगरेप किया था.
इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया. वहीं, दूसरा आरोपी अभी भी फरार है. पुलिस की ऐसी कार्यशैली को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है. इसी बात को लेकर थाना सासनी गेट का घेराव किया गया. इस दौरान बजरंग दल कार्यकर्ताओं जमकर नारेबाजी की. भरत गोस्वामी ने बताया कि थाना सासनी गेट का घेरान करने के लिए मजबूर होना पड़ा. उन्होंने बताया कि दर्ज मुकदमों में पुलिस हीलाहवाली का रवैया अपना रखा है.
Also Read: पीएम मोदी काशी में करेंगे योजनाओं की बरसात, गोरखपुर और वाराणसी से साधेंगे मिशन 2024 का रण
इस दौरान क्षेत्राधिकारी प्रथम अभय कुमार मौके पर पहुंचे और बजरंग दल कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि जो भी मुकदमें चल रहे हैं. उनको संज्ञान में लेकर उचित कार्रवाई की जाएगी. क्षेत्राधिकारी अभय कुमार ने बताया कि संबंधित मुकदमों में कार्रवाई चल रही है.
रिपोर्ट- आलोक, अलीगढ़