Loading election data...

CWG 2022: कुश्ती में बजरंग पूनिया ने जीता गोल्ड, फाइनल में कनाडा के पहलवान को हरा रचा इतिहास

बजरंग पूनिया ने 65 किलोग्राम कैटगरी में कनाडा के पहलवान को हराकर यह गोल्ड मेडल जीता. इसी के साथ बजरंग ने इतिहास रच दिया. कॉमनवेल्थ गेम्स में बजरंग का यह लगातार दूसरा गोल्ड मेडल है. भारत को अब तक नौ गोल्ड मेडल मिल चुके हैं और पदकों की संख्या 26 पहुंच गई है.

By Contributor | August 6, 2022 8:33 AM

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games) में बजरंग पूनिया ने कुश्ती में भारत को पहला गोल्ड दिलाया. बजरंग पूनिया ने 65 किलोग्राम कैटगरी में कनाडा के पहलवान को हराकर यह गोल्ड मेडल जीता. इसी के साथ बजरंग ने इतिहास रच दिया. कॉमनवेल्थ गेम्स में बजरंग का यह लगातार दूसरा गोल्ड मेडल है. भारत को अब तक नौ गोल्ड मेडल मिल चुके हैं और पदकों की संख्या 26 पहुंच गई है. उन्होंने फाइनल में कनाडा के लछलन मैकनील को 9-2 से हराया. इससे पहले बजरंग ने टोक्यो ओलंपिक के ब्रॉन्ज मेडल विजेता इंग्लैंड के जॉर्ज रैम पर तकनीकी श्रेष्ठता (10-0) से जीत दर्ज कर आसानी से फाइनल में जगह बनाई थी.

Also Read: CWG 2022: बजरंग पूनिया, दीपक पूनिया और साक्षी मलिक ने जीता गोल्ड, अंशु मलिक को रजत, दिव्या को कांस्य

बजरंग का शानदार प्रदर्शन

चैंपियन बजरंग ने पुरुषों की फ्रीस्टाइल 65 किग्रा इवेंट में मॉरिशस के जीन गुलियाने जोरिस बांडोऊ को महज एक मिनट में पटखनी देकर 6-0 की जीत से सेमीफाइनल में पहुंचे. उन्हें क्वार्टरफाइनल में पहुंचने में दो मिनट से भी कम समय लगा जिसके लिये उन्होंने शुरुआती दौर में नौरू के लोवे बिंघम को गिराकर 4-0 से आसान जीत दर्ज की. बजरंग ने एक मिनट अपने प्रतिद्वंद्वी को समझने में लिया और फिर ‘जकड़ने’ की स्थिति से अचानक बिघंम को पटक कर मुकाबला खत्म कर दिया. बिंघम को इस अचानक से हुए दांव का पता नहीं चला और भारतीय पहलवान आसानी से जीत गया.

बजरंग पूनिया के नाम उपलब्धि

बजरंग पूनिया लगातार पिछले तीन कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए पदक जीतते आ रहे हैं. उन्होंने स्कॉटलैंड, ग्लास्गो कॉमनवेल्थ 2014 में सिल्वर, आस्ट्रेलिया 2018 में गोल्ड और अब बर्मिंघम 2022 में भी गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया है. बजरंग तीन बार के विश्व चैंपियनशिप (2015, 2018, 2019) के पदक विजेता भी रहे हैं. उन्होंने 2020 टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक भी जीता था.

अंशु मलिक ने जीता सिल्वर
इससे पहले कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत की 21 साल की रेसलर अंशु मलिक ने 57 किग्रा कैटगरी में सिल्वर मेडल जीता. हालांकि, वह फाइनल में गोल्ड जीतने से चूक गईं. फाइनल मुकाबले मेंअंशु को नाइजीरिया की ओडुनायो अदेकुओरोये ने 6-4 से हराया

Next Article

Exit mobile version