25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bakrid 2022: बरेली में आज इन वाहनों की नो एंट्री, घर से निकलने से पहले जान लें कहां-कहां है रूट डायवर्जन

Bareilly : ईद उल अजहा (बकरीद) पर बरेली शहर में नमाजियों की सुबह से दोपहर तक काफी भीड़ रहेगी. इस दौरान नमाजी ईदगाह और मस्जिद को जाएंगे, तो वहीं इन्हीं रास्तों से लौटेंगे.

Bareilly News : ईद उल अजहा (बकरीद) पर बरेली शहर में नमाजियों की सुबह से दोपहर तक काफी भीड़ रहेगी. इस दौरान नमाजी ईदगाह और मस्जिद को जाएंगे, तो वहीं इन्हीं रास्तों से लौटेंगे. शहर में नमाजियों की भीड़ को देखते हुए पुलिस ने सुबह 5 बजे से दोपहर 2 बजे तक का रूट डायवर्जन किया है. इस दौरान शहर में भारी वाहनों की एंट्री पर रोक रहेगी.

ट्रैफिक पुलिस ने बदायूं रोड से आने वाले वाहनों को रामगंगा तिराहा से लाल फाटक, कैंट, चौकी चौराहा से मालियों की पुलिया से होकर सेटेलाइट से आगे भेजने का फैसला लिया है.किसी भी भारी वाहन को रामगंगा तिराहा से चौपला पुल पर नहीं आने दिया जाएगा.लखनऊ- दिल्ली और मेरठ की तरफ जाने वाले भारी वाहनों को झुमका चौराहा से होकर बड़ा बाईपास से निकाला जाएगा. पीलीभीत और नैनीताल रोड से लखनऊ जाने वाले वाहनों को बड़ा बाईपास पर फरीदपुर होते हुए लखनऊ भेजा जाएगा. पीलीभीत बीसलपुर की आने वाले बाहरी वाहनों को बदायूं की तरफ सेटेलाइट, चौकी चौराहा, लाल फाटक और रामगंगा होते हुए आगे भेजने की तैयारी है.यह वाहन वापसी में भी इसी रूट से गुजरेंगे.

Also Read: Bakrid 2022: राजधानी लखनऊ में धारा 144 लागू, सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी, नमाज और पूजा पर रोक

पीलीभीत और नैनीताल से आने वाले भारी वाहन को दिल्ली को बड़ा बाईपास से भेजा जाएगा.बरेली से बदायूं जाने वाले भारी वाहन चौकी चौराहा, लाल फाटक और रामगंगा होते हुए आगे जाएंगे, जबकि दिल्ली की तरफ से आने वाली रोडवेज बस बाईपास से विलय धाम से बैरियर- 02 से होकर सैटेलाइट, चौकी चौराहा और पुराना बस अड्डा आएंगी. इसी रूट से इनको बरेली से दिल्ली के लिए भेजने की तैयारी है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें