Loading election data...

अलीगढ़ में इस बार बकरीद पर दो बार अदा की जाएगी नमाज, शहर मुफ्ती ने जारी की एडवाइजरी

अलीगढ़ में शहर की खुसूसी मस्जिदों में नमाज के लिए समय का निर्धारण किया गया है. शहर मुफ्ती खालिद हमीद ने सार्वजनिक और खुले स्थानों पर बकरीद की नमाज नहीं पढ़ने की अपील की है. इसके साथ ही बकरीद पर सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी न करने और गोश्त ढक कर ले जानें के लिए कहा गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2023 7:04 PM

अलीगढ़. यूपी के अलीगढ़ में इस बार बकरीद पर दो बार नमाज अदा की जाएगी. अलीगढ़ शहर मुफ्ती मोहम्मद खालिद हमीद ने एडवाइजरी जारी की है. मुफ्ती खालिद हमीद ने पत्र जारी कर नमाजियों से अपील की है. उन्होंने कहा है कि अपने घर के पास वाली मस्जिद में नमाज पढ़े. सड़क पर नमाज न पढ़ी जाएं. वहीं, ईदगाह में दो बार जमात में नमाज पढ़ी जाएगी. सुबह 6:30 बजे और फिर 7:15 बजे यह नमाज अदा की जाएगी. इसके साथ ही जामा मस्जिद में सुबह 6:00 बजे, नई ईदगाह में भी सुबह 6:30 बजे और पुरानी ईदगाह पर 7:15 बजे नमाज अदा की जाएगी. इसके साथ ही शहर मुफ्ती खालिद हमीद ने सार्वजनिक और खुले स्थानों पर बकरीद की नमाज नहीं पढ़ने की अपील की है. शहर की खुसूसी मस्जिदों में नमाज के लिए समय का निर्धारण किया गया है. बकरीद पर सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी न करने और गोश्त ढक कर ले जानें के लिए कहा गया है.

अलीगढ़ में इस बार बकरीद पर दो बार अदा की जाएगी नमाज, शहर मुफ्ती ने जारी की एडवाइजरी 3
सड़क व सार्वजनिक स्थानों पर न अदा करें नमाज

अलीगढ़ शहर मुफ्ती मोहम्मद खालिद हमीद ने जनपदवासियों को बकरीद की मुबारकबाद दी है. उन्होंने जनपद वासियों के नाम जारी संदेश में कहा है कि जनपद भर में जगह-जगह स्थापित मस्जिदों का सम्मान किया जाए. ईद के दिन नमाजी अपने मोहल्ले की मस्जिद में नमाज अदा करें. सड़कों एवं सार्वजनिक स्थानों पर नमाज पढ़ने की कोशिश न करें. उन्होंने यह भी कहा है कि पहले तो मोहल्लों की मस्जिदों में नमाज पढ़ें, फिर भी यह ज्यादा नमाजी हैं, तो मस्जिदों के अलावा शादी हालों में जमाअत का इंतजाम कर लिया जाएं.

Also Read: आगरा में आयुक्त से इच्छा मृत्यु मांगने पहुंचा रिटायर्ड सफाईकर्मी, लेखाकार पर लगाया मेडिकल क्लेम रोकने का आरोप खुले में कुर्बानी न करें

शहर मुफ्ती मोहम्मद खालिद हमीद ने कहा है कि मोहल्ले के लोग अपनी सुविधा अनुसार 05:45 बजे से 9:00 बजे तक का समय निर्धारित कर सकते हैं. उन्होंने कुछ मुख्य मस्जिदों में होने वाली नमाजों का समय निर्धारित करते हुए बताया है कि जामा मस्जिद ऊपरकोट पर सुबह 6 बजे, शम्सी मस्जिद ऊपरकोट पर सुबह 6:15 बजे, मस्जिद बू अली शाह टीला पर सुबह 6:30 बजे, नई ईदगाह पर सुबह 6:30बजे, पुरानी ईदगाह पर सुबह 7:15बजे और भुजपुरा एवं नीवरी के नमाजी 7:15 बजे पुरानी ईदगाह में नमाज अदा करेंगे. उन्होंने बकरीद के पर्व पर सार्वजनिक एवं खुले स्थानों पर कुर्बानी न करने एवं गोश्त को ढक कर एक स्थान से दूसरे स्थान पर लाने और ले जाने की भी पुरजोर अपील की है.

रिपोर्ट- आलोक, अलीगढ़

Next Article

Exit mobile version