Loading election data...

अलीगढ़ में कड़ी सुरक्षा के बीच अदा की गई बकरीद की नमाज, पुलिस प्रशासन रहा मुस्तैद

बकरीद के मौके पर अलीगढ़ में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मस्जिदों में नमाज अदा की गई. सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस फोर्स तैनात किए गए हैं. नमाज अदा करने के बाद लोग एक दूसरे को गले लगाते हुए नजर आएं. एसपी सिटी कुलदीप गुनावत ने बताया कि बकरीद सुरक्षा और समरसता के साथ मनाया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2023 11:39 AM

अलीगढ़ में बकरीद पर भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ईदगाह और मस्जिदों में नमाज अदा की गई. इस दौरान शासन की गाइडलाइन का पालन लोगों ने स्वेच्छा से किया. शासन के संदेश के अनुसार ही नमाज पढ़ी गई. नमाज शांतिपूर्वक और सुरक्षित माहौल में अदा की गई.

बैरिकेडिंग लगाकर सड़क पर रोकी गई नमाज

अलीगढ़ पुलिस प्रशासन ने रोड पर बैरिकेडिंग लगाकर सड़क पर नमाज नहीं पढ़ने दी. बीच रोड पर ही ढकेल लगाकर रोड ब्लॉक कर दिया गया. जिससे सड़क पर नमाज नहीं अदा करने दी गई. जामा मस्जिद की सीढ़ियों पर भी नमाज के लिए बैठे नमाजियों को भी मस्जिद के भीतर नमाज अदा करने के लिए पुलिसकर्मियों ने कहा. हालांकि ऊपरकोट जामा मस्जिद और ईदगाह में कुशलता के साथ नमाज संपन्न कराई गई. इस मौके पर जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मुस्तैद रहे.

अलीगढ़ में कड़ी सुरक्षा के बीच अदा की गई बकरीद की नमाज, पुलिस प्रशासन रहा मुस्तैद 4
पुलिस प्रशासन रहा मुस्तैद

बकरीद के मौके पर सुबह 4 बजे से ही नमाज को लेकर डीएम और एसएसपी शहर में भ्रमण करते रहे. सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेते रहे. चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात किया गया था. ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जा रही थी. वही शांतिपूर्ण और सद्भाव तरीके से बकरीद का त्यौहार मनाया जा रहा है. वहीं पुलिस प्रशासन ने रोड ब्लॉक कर ईद की नमाज सड़क पर नहीं पढ़ने दी गई. ऊपरकोट जामा मस्जिद की सीढ़ियों पर भी नमाज के लिए बैठे नमाजियों को मस्जिद के भीतर भेज दिया गया.

अलीगढ़ में कड़ी सुरक्षा के बीच अदा की गई बकरीद की नमाज, पुलिस प्रशासन रहा मुस्तैद 5
Also Read: अलीगढ़ मंदिर के पुजारी पर जानलेवा हमला, गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती, तीन आरोपी गिरफ्तार ड्रोन से मस्जिदों और ईदगाह पर रखी गई निगरानी

एसपी सिटी कुलदीप गुनावत ने बताया कि बकरीद का त्यौहार सुरक्षा और समरसता के साथ मनाया जा रहा है. इस दौरान अलीगढ़ जिला प्रशासन ने ईदगाह और मस्जिदों के बाहर सड़क पर नमाज नहीं अदा करने दी गई. सुरक्षा के लिए पीएसी तैनात की गई और ड्रोन से मस्जिदों और ईदगाह पर निगरानी रखी गई.

रिपोर्ट- अलीगढ़, आलोक

Next Article

Exit mobile version