25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओडिशा के बामड़ा में भव्य बाल कांवर यात्रा में तीन किमी चलकर किया जलाभिषेक

ओडिशा के बामड़ा में भव्य बाल कांवर यात्रा निकाली गयी. दो साल से 12 साल तक की उम्र के बच्चों ने इसमें भाग लिया. 63 बच्चों ने तीन किलोमीटर तक की पदयात्रा की और कुंडेश्वर मंदिर में बाबा भोलेनाथ को जलार्पण किया.

ओडिशा के बामड़ा में छोटे-छोटे बच्चों ने कांवर यात्रा में शामिल होकर सबका मन मोह लिया. दो साल से 12 साल तक की उम्र के इन बच्चों ने गेरुआ वस्त्र में तीन किलोमीटर तक की कांवर यात्रा की. इसका आयोजन कुचिंडा जागृति शाखा ने किया था. इस भव्य बाल कांवर यात्रा की चारों ओर चर्चा है. इसमें दो साल से 12 साल तक के 63 बच्चों ने गेरुआ वस्त्र धारण कर हिस्सा लिया.

कुंडेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना कर कांवर में जल भरने के बाद सुबह आठ बजे कुचिंडा एसडीपीओ अमिताभ पंडा, कुचिंडा थाना अधिकारी चंद्रमोहन सिंह, पूर्व विधायक रविनारायण नायक, राजेंद्र छतरिया, वृंदावन माझी, एसडीएमओ नवीन होता, उदय प्रताप सिंह, गणेश अग्रवाल व अन्य गणमान्यों ने बोलबम के नारों के साथ बच्चों को रवाना किया.

नन्हे कांवरिये तीन किलोमीटर पैदल चलकर झूलन पुल शिव मंदिर पहुंचे. जहां भोलेबाबा का जलाभिषेक किया गया. नन्हे कांवरियों के साथ अंचल के गणमान्य, उनके अभिभावक और बड़ी संख्या में ग्रामीण भी भोलेबाबा का जयकारा लगाते हुए झूमते-गाते इस कांवर यात्रा में सामिल हुए. जागृति शाखा की सदस्याओं ने इस आयोजन की पूरी व्यवस्था की थी. जलाभिषेक के बाद सबी के लिए प्रसाद सेवन की व्यवस्था भी थी.

इस आयोजन में जागृति शाखा की अध्यक्ष उमा अग्रवाल, महासचिव निशा गुप्ता, कोषाध्यक्ष पिंकी अग्रवाल, राखी अग्रवाल, आरती अग्रवाल, बबली, लीली, रेखा, मनीषा, उषा, निशा, मीनू, अनीता अग्रवाल समेत सभी सदस्य, भरत अग्रवाल, रामलाल अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, राजेश शर्मा, आनंद अग्रवाल, शंकर अग्रवाल, निकु समेत अंचल के गणमान्य लोग शामिल रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें