बालासोर रेल हादसा : ओडिशा में राजकीय शोक, नवीन पटनायक अस्पताल में घायलों से मिले, रक्तदान के लिए उमड़ी भीड़
ओडिशा के बालासोर में हुई भीषण रेल दुर्घटना के बाद प्रदेश में एक दिन का राजकीय शोक घोषित कर दिया गया. सीएम नवीन पटनायक ने खुद दुर्घटनास्थल पर जाकर स्थिति की समीक्षा की. घायलों से मिलने के लिए अस्पताल भी गये.
Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर जिले के बाहानगा रेलवे स्टेशन के पास हुई भीषण ट्रेन दुर्घटना के बाद ओडिशा में राजकीय शोक घोषित कर दिया गया है. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति की समीक्षा की और अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल लिया. वहीं, घायलों की मदद के लिए रक्तदाताओं की अस्पतालों में लंबी कतार लगी है. सीएम नवीन पटनायक ने राज्य में एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की.
ओडिशा में नहीं हुआ कोई सरकारी कार्यक्रम
सूचना व लोक संपर्क विभाग के मुताबिक, राजकीय शोक के कारण आज कोई भी सरकारी कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे. दूसरी तरफ, दुर्घटना में घायल हुए लोगों की मदद के लिए ओडिशा के आम लोग आगे आये हैं. गंभीर रूप से घायल लोगों को खून की जरूरत पड़ती है. ऐसे लोगों की मदद के लिए भारी संख्या में लोग अस्पतालों में पहुंचे हैं. वे रक्तदान करने के लिए लंबी-लंबी लाइनों में खड़े हैं. बालेश्वर के फकीर मोहन मेडिकल कॉलेज और भद्रक जिला मुख्यालय अस्पताल में लोग स्वेच्छा से रक्तदान करने के लिए आये हैं.
घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना
ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने घटनास्थल पर पहुंच कर बचाव कार्यों की समीक्षा की. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी वहां मौजूद थे. मुख्यमंत्री ने राहत व बचाव कार्य में लगे रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों और स्थानीय लोगों से बातचीत भी की. यहां से वे बालेश्वर स्थित जिला मुख्यालय अस्पताल पहुंचे. वहां घायलों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना. श्री पटनायक ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
Also Read: बालासोर ट्रेन हादसे पर बोलीं ममता बनर्जी- राजनीति का वक्त नहीं, रेलवे सेफ्टी कमीशन करे जांच
स्थानीय लोगों की मुख्यमंत्री पटनायक ने की सराहना
मुख्यमंत्री ने इस दौरान चिकित्सा कर रहे डॉक्टरों से भी बातचीत की. इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में श्री पटनायक ने बताया कि इस दुर्घटना से वह काफी दुःखी हैं. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने जिस ढंग से लोगों को बचाने की पहल की, उसके लिए मैं स्थानीय लोगों को धन्यवाद देता हूं.