13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बलिया: 40 साल की महिला से 18 साल के युवक को हुआ प्यार, दोनों शादी करने पर अड़े, थाने पहुंचा मामला

बलिया में एक 40 वर्षीय महिला और 18 साल के लड़के के बीच प्यार का मामला प्रकाश में आया है. जो क्षेत्र में सुर्खियों का विषय बना हुआ है. दोनों के बीच प्यार का मामला थाने पहुंच गया. मिली जानकारी के अनुसार महिला 3 बच्चों की मां है.

बलियाः उत्तर प्रदेश के बलिया से अजीबो गरीब मामला सामने आया है. जहां एक 40 वर्षीय महिला और 18 साल के लड़के के बीच प्यार का मामला प्रकाश में आया है. जो क्षेत्र में सुर्खियों का विषय बना हुआ है. दोनों के बीच प्यार का मामला थाने पहुंच गया. मिली जानकारी के अनुसार महिला 3 बच्चों की मां है. वहीं महिला के  बड़े लड़के ने अपनी मां के प्यार पर ऐतराज जताया है. जबकि लड़का अपनी महिला प्रेमिका और उसके तीनों बच्चों के साथ रहने के लिए अड़ा हुआ है.

महिला के पति का हो चुका है देहांत

दरअसल नगर पंचायत बैरिया क्षेत्र के एक मोहल्ले की 40 वर्षीय महिला के पति का निधन हो चुका है. मिली जानकारी के अनुसार महिला की मुलाकात युवक से एक शादी समारोह के दौरान हुई थी. दोनों के बीच बातें शुरू हुईं और मुलाकातें बढ़ने लगीं.

महिला और युवक को पुलिस ने किया तलब

महिला के परिजनों ने इसकी शिकायत बैरिया थाने में की. जिसका बाद पुलिस ने महिला और युवक को थाने में तलब किया है. पुलिस के सामने दोनों ने अपनी प्रेमभरी कहानी बताई. दोनों ने बताया कि वह एक दूसरे से शादी करेंगे. हालांकि पुलिस ने युवक से उसके उम्र का प्रमाण पत्र मांगा है.  

Also Read: बलिया में 50 श्रद्धालुओं से भरी नाव गंगा नदी में पलटी, तीन की मौत, कई लापता, तलाश जारी
काफी समय तक चलती रही पंचायत

महिला और युवक के बीच प्रेम प्रसंग के मामले पर काफी समय तक पंचायत चलती रही. प्रभारी थानाध्यक्ष शिवचंद यादव ने मीडिया से बताया कि अगर युवक की वैधानिक उम्र शादी के लिए हो गई होगी तो कोई दोनों को रोक नहीं सकता है. लेकिन अगर युवक की उम्र शादी के लिए वैध नहीं होगी तो कानूनी कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें