बालासोर ट्रेन हादसे में बलिया के एक व्यक्ति की मौत, कोरोमंडल एक्सप्रेस के पैंट्री कार में करता था काम

बलिया के बहुआरा गांव निवासी देवेंद्र सिंह पुत्र सूर्यदेव सिंह दुर्घटना ग्रस्त हुई कोरोमंडल एक्सप्रेस के पैंट्री चेयर कार खाना देने का कार्य करते थे. दुर्घटना के दिन भी अपने ड्यूटी पर गए थे. इसी बीच हादसे में उनकी मौत हो गयी.

By Radheshyam Kushwaha | June 6, 2023 5:37 PM

लखनऊ. ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार की शाम हुए भीषण ट्रेन हादसे में बलिया के देवेंद्र सिंह पुत्र सूर्यदेव सिंह 38 साल की मौत हो गयी. ओडिशा से मृतक का शव आते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई. घटना के बाद घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. शव पहुंचते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. सभी परिवार को सांत्वना दे रहे है. बता दें कि उड़ीसा के बालासोर में हुए दुर्घटना में दोकटी थाना क्षेत्र के बहुआरा निवासी देवेंद्र सिंह पुत्र सूर्यदेव सिंह 38 साल के मृत्यु होने से गांव में दुखी का माहौल है.

घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

घटना की जानकारी होने के बाद मृतक के घर पहुंचकर लोगों ने परिजनों को ढाढस बढ़ाने में लगे है. बतादें कि बलिया के बहुआरा गांव निवासी देवेंद्र सिंह पुत्र सूर्यदेव सिंह दुर्घटना ग्रस्त हुई कोरोमंडल एक्सप्रेस में पैंट्री चेयर कार खाना देने का कार्य करते थे. दुर्घटना के दिन भी अपने ड्यूटी पर गए थे. दुर्घटना में उनकी मौत हो गई. कागजी खाना पूर्ति के बाद गांव खबर पहुचने के बाद कल से ही उनके घर पूछन हारो का तांता लगा हुआ है.

Also Read: बलिया में आम के पेड़ से लटका मिला डॉक्टर का शव, सुसाइड नोट में मकान पर कब्जा करने का जिक्र
हादसे के मामले में सीबीआई ने दर्ज किया केस

मृतक अपने परिवार सहित कोलकत्ता में रहते थे और वहीं से अपनी नौकरी करते थे. वह अपने पीछे अपनी पत्नी पूजा व चार वर्षीय बच्ची सृष्टि को छोड़ गये है. उनके चचेरे भाई वीरेंद्र सिंह ने बताया कि देवेंद्र बहुत मिलनसार व मेहनती लड़का था जो अपने इस नौकरी के बदौलत ही अपने परिवार का भरण पोषण करते थे. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ओडिशा के बालासोर रेल हादसे ने सभी का दिल दहला दिया है. इस रेल हादसे में CBI ने मामला दर्ज किया है. हादसे के मामले में सीबीआई ने केस दर्ज किया.

Next Article

Exit mobile version