UP News: बलिया में हाईवे किनारे सूटकेस में मिला कंकाल, कई टुकड़ों में काटा है शव, पुलिस छानबीन में जुटी
यूपी में बलिया के बैरिया में एनएच-31 के किनारे लाल रंग के बैग में कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई. लाश कई टुकड़ों में और सड़ी-गली हालत में थी. मौके से पुलिस को ऐसा कोई सुराग नहीं मिला है, जिससे पहचान हो सके.
यूपी के बलिया में हाईवे किनारे एक खेत में लाल रंग के बंद पड़े ट्राली बैग से ककांल बरमाद हुआ है. इस कंकाल के साथ ही टुकड़ों में सड़ी-गली मांस भी मिला है. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों की ओर से शव के गले में पड़ी माला और कपड़े को देखकर कहा जा रहा है कि यह लाश 15-16 वर्ष की किशोरी की है. आशंका जताई जा रही है कि हत्या कर शव के कई हिस्सों में टुकड़े किए, फिर बैग में भरकर यहां फेंक दिया गया है. इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है. मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है. इधर, बैग में लाश मिलने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.
बैग खोलते ही उड़ गए सभी के होश
दरअसल बैरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत दया छपरा-प्रसाद छपरा के बीच NH-21 के पास के खेतों के बगल में झाड़ियों में पड़ें एक बैग से बुरी तरह दुर्गंध आ रही थी. इसके बाद दिल्ली के श्रद्धा कांड के शक पर किसानों ने बैरिया पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बैग को खोला, तो उसके होश उड़ गए. बैग में कई टुकड़ों में सड़ी-गली शव मिला. शव के कई हिस्सों की हड्डियां तक दिखाई दे रही थी. ट्राली बैग में रखे सड़े हुए शव का बाल से लोगों ने अनुमान लगाया कि यह किसी महिला की शरीर हो सकती है. पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक एक्सपर्ट बुलाए और कई साक्ष्य इकट्ठा किए. वहीं शव को परिक्षण के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है. बहरहाल, शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. बता दें कि कुछ दिनों पहले भी सोनभद्र-चंदौली की सीमा पर एक ऐसी ही लाश पुलिस को सूटकेस में मिली थी, जिसका खुलासा आज तक नहीं हो सका है.
Also Read: मुरादाबाद: जमीनी विवाद में चाचा ने भतीजे-गर्भवती बहू की बेरहमी से की हत्या, फिर थाने पहुंचकर किया आत्मसमर्पण
मिसिंग केस को लेकर हो रही जांच- एसपी एस आनंद
वहीं इस मामले में एसपी एस आनंद ने कहा कि मौके का निरीक्षण किया गया है. बैग में सिर्फ कंकाल बचा है. इससे स्पष्ट नहीं हो रहा है कि शव पुरुष या महिला का है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद भी स्पष्ट होगा. शव करीब-करीब 15 दिन पुराना लग रहा है. जिले के साथ ही तटवर्ती बिहार क्षेत्र में भी मिसिंग को लेकर जांच की जा रही है. एसपी ने आशंका जताते हुए कहा कि बैरिया बिहार के सटा हुआ इलाका है. इसलिए ऐसा भी हो सकता है कि किसी ने वहां हत्या की हो, इसके बाद इस शव को कई दिनों तक रखने के बाद यहां फेंक दिया हो. साथ ही आसपास के कई इलाकों में लोगों को सूचना दी गई है.