21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल के बनगांव में मिली 24 साल से लापता बलिया की महिला

महिला भी थोड़ी मानसिक बीमार है. लेकिन पड़ोसियों की मदद से पहचान होने के बाद परिवारवाले उसे लेने पहुंचे लेकिन इसी बीच महिला बनगांव अस्पताल से फरार हो गयी थी. इसके बाद परिवार वाले लौट गये थे. फिर गत चार अप्रैल को महिला बनगांव स्टेशन पर मिली.

24 साल बाद यूपी के बलिया के शिवचक दया छपरा निवासी लापता एक महिला उत्तर 24 परगना जिले के बनगांव में मिली. बुधवार को महिला का नाती सुनील वर्मा उसे लेकर बलिया के लिए रवाना हो गया. हैम रेडियो की मदद से यह कार्य संभव हो पाया. वेस्ट बंगाल रेडियो क्लब (हैम रेडियो) के सचिव अंबरीश नाग विश्वास ने बताया कि बुधवार को हैम रेडियो क्लब के सदस्य परिमल राय समेत अन्य ने महिला को सारी कानूनी प्रक्रिया के बाद उसके नाती के हवाले कर उन्हें ट्रेन पर बैठा दिया. श्री विश्वास ने बताया कि मार्च महीने में महिला को बागदा थाने की पुलिस ने असहाय देख स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया था. फिर वहां से उसे बनगांव अस्पताल में भेजा गया था. अस्पताल ने हैम रेडियो से संपर्क किया था.

हैम रेडियो ने काफी प्रयास के बाद महिला का घर बलिया में होने का पता लगाया. फिर वहां के लोगों के जरिये महिला की पहचान की गयी. महिला के पति की मानसिक हालत ठीक नहीं होने और महिला के लापता होने के दौरान बच्चों की उम्र कम होने के कारण कोई पहचान नहीं पा रहा था. महिला भी थोड़ी मानसिक बीमार है. लेकिन पड़ोसियों की मदद से पहचान होने के बाद परिवारवाले उसे लेने पहुंचे लेकिन इसी बीच महिला बनगांव अस्पताल से फरार हो गयी थी. इसके बाद परिवार वाले लौट गये थे. फिर गत चार अप्रैल को महिला बनगांव स्टेशन पर मिली.

वहां से रेलवे पुलिस की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया. इसके बाद फिर घरवालों को बुलाया गया. परिवारवालों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वे दूसरी बार आने में सक्षम नहीं थे, जिस कारण हैम रेडियो ने बलिया के डीएम व स्थानीय पुलिस से संपर्क कर उसकी आर्थिक मदद कर बुलाया और फिर महिला के उसके नाती के हवाले कर दिया गया.

Also Read: बंगाल में रामनवमी के दौरान भड़की हिंसा की जांच करेगी NIA, कलकत्ता HC ने दिया निर्देश
माह भर से लापता नाबालिग एयरपोर्ट इलाके में मिली

आसनसोल के जामुड़िया की लापता एक नाबालिग को एयरपोर्ट इलाके से बरामद कर उसके घरवालों को सौंपा गया. जानकारी के मुताबिक, गत 25 मार्च से नाबालिग लापता थी. उसे एयरपोर्ट इलाके में एक टैक्सी ड्राइव ने असहाय देखकर एयरपोर्ट थाने में ले जाकर सौंप दिया. पुलिस ने पूछताछ कर उसके ठिकाने के बारे में जानकारी लिया, तो पता चला कि वह जामुड़िया थाने क्षेत्र की रहनेवाली है. इसके बाद जामुड़िया थाने की मदद से उसे उसके घरवालों को सौंपा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें