15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुर्खियों में रहे धनबाद के बलियापुर सीओ ने किस अधिकारी का बुखार उतारने का किया जिक्र, ऑडियो हुआ वायरल

jharkhand news: सुर्खियों में रहनेवाले धनबाद स्थित बलियापुर प्रखंड के सीओ का एक बार फिर ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है. 2.25 मिनट की ऑडियो में सीओ के साथ कुछ लोगों की बातचीत है. हालांकि, सीओ ने खुद के आवाज से साफ इनकार किया है.

Jharkhand news: ‘डीसी का बुखार उतारे हैं दो बार’. यह बात सोशल मीडिया में वायरल ऑडियो में सामने आया है. दावा किया जा रहा है कि ये आवाज धनबाद जिला अंतर्गत बलियापुर सीओ राम प्रवेश कुमार की है. ऑडियो में कुछ लोगों की बातचीत है. वहीं, बलियापुर सीओ श्री कुमार ने इस ऑडियो को सिरे से खारिज करते हुए इसमें खुद की आवाज नहीं होने की बात कही. साथ ही कहा कि यह बदनाम करने की साजिश है.

पहले भी चर्चा में रहे हैं बलियापुर सीओ

बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब बलियापुर सीओ चर्चा में हैं. इससे पहले बलियापुर थाना प्रभारी श्वेता कुमारी के साथ बलियापुर सीओ का विवाद हो चुका है. दोनों ने एक-दूसरे पर कोयला चोरी को संरक्षण देने का आरोप लगाया था. मामले की जांच की जिम्मेवारी एएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) मनोज स्वर्गियारी एवं एसडीएम प्रेम तिवारी को सौंपी गयी है. इससे पहले भी सीओ राम प्रवेश पर जमीन के म्यूटेशन के एवज में पैसे नहीं देने पर ऑनलाइन से रैयत का नाम हटाने का आरोप लग चुका है.

2.25 मिनट का है ऑडियो

2.25 मिनट के ऑडियो में तीन या उससे अधिक लोगों के बीच बातचीत है. कई तरह की बातें हो रही हैं. इसमें एक व्यक्ति को आवाज के आधार पर बलियापुर सीओ के रूप में चिह्नित किया जा रहा है. हालांकि, प्रभात खबर इस ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

Also Read: बिना स्थल निरीक्षण के ही योजनाओं की मिली प्रशासनिक स्वीकृति, दो इंजीनियर्स समेत रोजगार सेवक पर उठे सवाल
क्या बातें हैं ऑडियो में

पहला आदमी : सुरंगा में माइंस..चाल धंसा है जी
सीओ : आंय
पहला आदमी : सुरंगा में चाल धंसा है…
सीओ : जाये (अपशब्द) थाना प्रभारी (अपशब्द) हम थोड़े जायेंगे. उसी को न भेजेंगे, हम न जायेंगे (अपशब्द)
पहला आदमी : हम लोग के क्षेत्र में कहीं नहीं कोलियारी है…
दूसरा आदमी : कोलियरी नहीं है, लेकिन बोर्डर इलाका है… नेपाली धौड़ा
सीओ : हमलोग का झरिया पड़ता है
दूसरा आदमी : झरिया नहीं है सर, अलकडीहा.. अलकडीहा पड़ेगा
सीओ : इ बचेगी, आपको लग रहा है…
पहला आदमी : कौन सर? थाना प्रभारी
सीओ (विषय बदलते हुए ऊंची आवाज में) : झरिया में हम बारूद पकड़े… बालू बना दिया

पहला आदमी : इ बहुत बड़ा न्यूज था सर, जिसको हर पत्रकार याद रखता है
दूसरा आदमी : श्रीकांत उपाध्यक्ष था थाना प्रभारी सर
सीओ : न न दूसरा नाम था… गुप्ता
पहला आदमी : हां हां मुन्ना गुप्ता
दूसरा आदमी : आज भी इस बात को दोहराया जाता है- बारूद बने बालू
सीओ : श्रीकांत के चलते मेरा छवि खराब हो गया था डीसी के सामने. एसडीएम बोले थो कि सर यही भगवान था… एसडीओ… (किसी ने कहा एसडीपीओ)… हां, एसडीपीओ. उसी के कारण मेरा पाकुड़ ट्रांसफर हुआ…
दूसरा आदमी : उसमें सर जानते हैं… उसमें सब नीचे वाला पेराया, थानेदार कहां पकड़ाया, नीचे वाला…
सीओ : नीचे वाला 8 गो सस्पेंड हुआ, 8 गो
पहला आदमी : एलआरडीसी वाला…
सीओ : पिछला एसी को भी… विधायक उससे मुंह नहीं लग सकती थी… डीसी का हालत खराब कर दी… डीसी का बुखार उतार दी… हमको डीसी फोन कर सकते हैं… छोड़ दो. डीसी का बुखार उतारे हैं हम दो बार…

पहला आदमी : झंडा, लाल झंडा लेकर आये थे, हा…हा… हा (सामूहिक हास्य)
दूसरा आदमी : झंडा मत बोलो
पहला आदमी : लाल सलाम, सब आयेगा… आप सबके लिए हैं सर…
सीओ : बन्ना गुप्ता फोन कर बोला कि आपका बहुत शिकायत आ रहा है… हम बोले, आपको कौन बोल दिया है सर, मंत्री बोले ‘मुंह लगते हो तुम, एक सेकेंड नहीं लगेगा’… हम कहे सर, जो भी कार्य है सर, मैं ससमय निपटारा करता हूं. मंत्री बोले ‘फालतू बहस मत करो… (मंत्री ने जो कहा उसे उन्हीं के अंदाज में आवाज भारी कर बोलने की कोशिश की)
पहला आदमी : कब
सीओ : अरे… ऊ दिन नहीं आये थे…
दूसरा आदमी : हां… हां, एगो प्रोग्राम हुआ था
सीओ : हमको लगा कि आज हो गया मेरा…

Also Read: बलियापुर अंचलाधिकारी का थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप, कोयला चोरों को संरक्षण देने को लेकर आमने-सामने

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें