सरायकेला: सरायकेला-खरसावां जिले में अब बालू की किल्लत दूर हो जाएगी. अब बालू घाटों की नीलामी की जाएगी और बालू का उठाव वैध तरीके से हो पाएगा. बालू उठाव करने पर चालान भी मिलेगा. इसके लिए विभाग द्वारा पहल शुरू कर दी गयी है. पहले चरण में सरायकेला-खरसावां जिले के आठ बालू घाटों की ई-नीलामी की जा रही है. इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी सन्नी कुमार ने बताया कि बालू घाटों की नीलामी को लेकर खान एवं भूतत्व विभाग रांची के निर्देश पर नीलामी शुरू की गयी है. इसमें 9 नवंबर तक बालू घाट के लिए संवेदक निविदा में भाग ले सकेंगे. 10 नवंबर को जिला समाहरणालय में निविदा खोला जाएगा और अधिक रेट डालने वालों को आवंटित किया जाएगा. आवंटन के बाद प्रदूषण क्लियरेंस की प्रक्रिया पूरी कर बालू का उठाव कर सकेंगे.
इन बालू घाटों की होगी नीलामी
ईचागढ़ अंचल के सोडो(जोरगोडीह):4.90 हेक्टयर
राजनगर अंचल के यदुडीह:18.00 हेक्टयर
राजनगर अंचल के सारजमडीह:3.20 हेक्टयर
राजनगर अँचलग के बालीडीह:6.76 हेक्टयर
राजनगर अंचल के लक्ष्मीपुर:1.372
सरायकेला अंचल के नुवाडीह:5.70 हेक्टयर
सरायकेला अंचल के चमारू :2.08 हेक्टयर
चांडिल अंचल के बालीडीह घाट: 3.995 हेक्टयर
Also Read: झारखंड: बालू घाटों के टेंडर का मार्ग प्रशस्त, दो दिसंबर तक 24 जिलों में टेंडर जारी करने का आदेश
आठ बालू घाटों की नीलामी प्रक्रिया शुरू
सरायकेला खरसावां के जिला खनन पदाधिकारी सन्नी कुमार ने कहा कि जिले में बालू के वैध तरीके से उठाव शुरू करने के लिए आठ बालू घाटों की नीलामी को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. प्रक्रिया पूरी होने के बाद इन घाटों से चालान जारी हो सकेगा.